ETV Bharat / city

भाजपा की वर्चुअल रैली: सीकर में ढाई लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का दावा, वरिष्ठ नेताओं ने सुना भाषण

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर सीकर में वर्चुअल रैली आयोजित की गई है. रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. वहीं इस दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक जगह बैठकर उनका भाषण सुना.

भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित, BJP's virtual rally organized in Sikar
भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:50 PM IST

सीकर. शहर में रविवार को भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित हुई. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. सीकर में इस कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए गए और सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक जगह बैठकर भाषण सुना. इसके साथ-साथ जिले भर के कार्यकर्ताओं को भी इससे जोड़ा गया.

भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित

सीकर भाजपा के जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली आयोजित की गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पिपराली रोड पर एक जगह इक्ट्ठे होकर भाषण सुना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में करीब ढाई से तीन लाख कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया.

उन्होंने कहा कि इसके लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लिया गया है और जिला कमेटी की ओर से करीब 15 सौ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे. जिनके जरिए कार्यकर्ताओं को रैली के लिंक भेजे गए. इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया था.

पढ़ेंः Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

वरिष्ठ नेताओं ने भी किया संबोधित

स्मृति ईरानी के संबोधन से पहले सीकर में मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पिछले 1 साल में मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक फैसले किए, उन्हें आमजन तक पहुंचाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने संगठन की आगामी गतिविधियों के बारे में बताया और मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में जानकारी दी.

सीकर. शहर में रविवार को भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित हुई. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. सीकर में इस कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए गए और सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक जगह बैठकर भाषण सुना. इसके साथ-साथ जिले भर के कार्यकर्ताओं को भी इससे जोड़ा गया.

भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित

सीकर भाजपा के जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली आयोजित की गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पिपराली रोड पर एक जगह इक्ट्ठे होकर भाषण सुना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में करीब ढाई से तीन लाख कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया.

उन्होंने कहा कि इसके लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लिया गया है और जिला कमेटी की ओर से करीब 15 सौ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे. जिनके जरिए कार्यकर्ताओं को रैली के लिंक भेजे गए. इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया था.

पढ़ेंः Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

वरिष्ठ नेताओं ने भी किया संबोधित

स्मृति ईरानी के संबोधन से पहले सीकर में मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पिछले 1 साल में मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक फैसले किए, उन्हें आमजन तक पहुंचाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने संगठन की आगामी गतिविधियों के बारे में बताया और मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.