ETV Bharat / city

सीकरः टिड्डी की रोकथाम को लेकर कृषि आयुक्त ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Locust attack in Sikar

सीकर में शनिवार को कृषि विभाग के आयुक्त ने टिड्डी के रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों के रोकथाम को लेकर सभी तरह के प्रयास किए जाएं.

Officials meeting in Sikar,  Sikar locust attack latest news
टिड्डी की रोकथाम को लेकर कृषि आयुक्त ने ली बैठक
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:24 PM IST

सीकर. कृषि विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश शनिवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिड्डी दलों को लेकर रोकथाम के सभी तरह के प्रयास किए जाएं, जिससे कि किसानों की फसलों का नुकसान नहीं हो.

टिड्डी की रोकथाम को लेकर कृषि आयुक्त ने ली बैठक

कृषि विभाग के आयुक्त ने टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में पीली टिड्डी के दल देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दल अब घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह प्रजनन की स्टेज में है. जिले के सभी तहसीलदार और एसडीएम को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गांव-गांव में नेटवर्क को सक्रिय करे और सही समय पर सूचना मिले तो कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने संसाधनों की समीक्षा की और कहा कि जिले में सभी जगह से ट्रैक्टर और स्प्रे करने की मशीनों को अनुबंध पर रखा जाए.

पढ़ें- जोधपुर में टिड्डी का आंतक जारी, निजी हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन से नियंत्रण की कवायद शुरू

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने कहा कि जिले में खंडेला, धोद, सीकर और लक्ष्मणगढ़ तहसील में टिड्डी का प्रकोप ज्यादा देखा गया है. उन्होंने कहा कि इन दलों को रोकने के लिए अब किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है और यह प्रयास किए जा रहे हैं कि दिन में जब भी दल दिखाई दे तो उसे उड़ाते रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि रात के समय में जैसे ही पड़ाव डाले तो उस पर स्प्रे किया जाए.

सीकर. कृषि विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश शनिवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिड्डी दलों को लेकर रोकथाम के सभी तरह के प्रयास किए जाएं, जिससे कि किसानों की फसलों का नुकसान नहीं हो.

टिड्डी की रोकथाम को लेकर कृषि आयुक्त ने ली बैठक

कृषि विभाग के आयुक्त ने टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में पीली टिड्डी के दल देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दल अब घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह प्रजनन की स्टेज में है. जिले के सभी तहसीलदार और एसडीएम को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गांव-गांव में नेटवर्क को सक्रिय करे और सही समय पर सूचना मिले तो कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने संसाधनों की समीक्षा की और कहा कि जिले में सभी जगह से ट्रैक्टर और स्प्रे करने की मशीनों को अनुबंध पर रखा जाए.

पढ़ें- जोधपुर में टिड्डी का आंतक जारी, निजी हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन से नियंत्रण की कवायद शुरू

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने कहा कि जिले में खंडेला, धोद, सीकर और लक्ष्मणगढ़ तहसील में टिड्डी का प्रकोप ज्यादा देखा गया है. उन्होंने कहा कि इन दलों को रोकने के लिए अब किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है और यह प्रयास किए जा रहे हैं कि दिन में जब भी दल दिखाई दे तो उसे उड़ाते रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि रात के समय में जैसे ही पड़ाव डाले तो उस पर स्प्रे किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.