सीकर. जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में कामकाज ठप हो गया है. व्यापारियों ने 4 दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया है. व्यापारियों ने यह भी ऐलान किया है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो अनिश्चितकाल के लिए कामकाज बंद कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कृषि मंडी के व्यापारी सरकार की ओर से किए गए नए कर प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, व्यापारियों का कहना है कि जो कृषि मंडी के बाहर अनाज का कारोबार करते हैं, उन पर कोई टैक्स लागू नहीं है. जबकि कृषि मंडी के अंदर जो व्यापारी कारोबार करते हैं उन पर पहले भी कई तरह के टैक्स लागू थे और अब उन टैक्स दरों को और बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार
इस वजह से व्यापारियों को यह चिंता सता रही है कि अगर इसी तरह से टैक्स लागू रहे तो कृषि मंडी में अनाज बेचने किसान नहीं आएंगे. इस वजह से व्यापारियों ने कामकाज बंद कर दिया है और सरकार से टैक्स कम करने की मांग की है. सीकर जिले में मुख्य तौर पर सीकर, श्रीमाधोपुर और फतेहपुर में बड़ी कृषि उपज मंडी में काम पूरी तरह से बंद है.