ETV Bharat / city

सीकर में बाहर से आए 3500 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने की चुनौती, प्रशासन ने निकाला नया आदेश - स्क्रीनिंग

सीकर जिल में लोगों के बाहर से आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सभी लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वॉरेंटाइन का जिम्मा जिला प्रशासन के कंधों पर हैं. प्रशासन तो अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं और घर से बाहर निकलने में संकोच नहीं कर रहे. ऐसे में प्रशासन की ओर से नए आदेश निकाले गए हैं.

सीकर की खबर, corona virus
बाहर से आल हुए लोग
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:40 PM IST

सीकर. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण काबू में है. लेकिन, अब बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो गई है. शेखावाटी इलाके के काफी लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. इस वजह से अभी भी प्रशासन के सामने बाहर से आने वाले इन लोगों पर निगरानी रखे जाने की चुनौती है.

3500 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने की चुनौती

जिले में अभी तक साढ़े तीन हजार लोग बाहर से आ चुके हैं. इसलिए इन लोगों के लिए प्रशासन ने अब नए आदेश निकाले हैं. सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अभी तक 3500 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो दूसरे राज्य से आए हैं. इनमें कई लोग मजदूर हैं और काफी लोग दूसरे राज्यों में खुद का व्यापार करते हैं. स्क्रीनिंग के बाद सबको घर भेज दिया है. लेकिन, अब इनको होम क्वॉरेंटाइन में रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है.

पढ़ें: सीकर की भी सभी अनाज मंडियां अगले 5 दिनों तक रहेगी बंद, कृषक कल्याण टैक्स का विरोध

प्रशासन को बार-बार ये शिकायतें मिल रही हैं कि लोग घरों में नहीं रुक रहे हैं. जिसे देखते हुए नए आदेश निकाले गए हैं. जिसमें कहा गया है कि बाहर से आए लोग अगर आदेशों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन ने पड़ोसियों की जिम्मेदारी भी तय की है और कहा है कि पड़ोसी ऐसे लोगों की सूचना तुरंत दें.

सीकर. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण काबू में है. लेकिन, अब बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो गई है. शेखावाटी इलाके के काफी लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. इस वजह से अभी भी प्रशासन के सामने बाहर से आने वाले इन लोगों पर निगरानी रखे जाने की चुनौती है.

3500 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने की चुनौती

जिले में अभी तक साढ़े तीन हजार लोग बाहर से आ चुके हैं. इसलिए इन लोगों के लिए प्रशासन ने अब नए आदेश निकाले हैं. सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अभी तक 3500 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो दूसरे राज्य से आए हैं. इनमें कई लोग मजदूर हैं और काफी लोग दूसरे राज्यों में खुद का व्यापार करते हैं. स्क्रीनिंग के बाद सबको घर भेज दिया है. लेकिन, अब इनको होम क्वॉरेंटाइन में रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है.

पढ़ें: सीकर की भी सभी अनाज मंडियां अगले 5 दिनों तक रहेगी बंद, कृषक कल्याण टैक्स का विरोध

प्रशासन को बार-बार ये शिकायतें मिल रही हैं कि लोग घरों में नहीं रुक रहे हैं. जिसे देखते हुए नए आदेश निकाले गए हैं. जिसमें कहा गया है कि बाहर से आए लोग अगर आदेशों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन ने पड़ोसियों की जिम्मेदारी भी तय की है और कहा है कि पड़ोसी ऐसे लोगों की सूचना तुरंत दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.