सीकर. शहर के जिला न्यायालय परिसर में कोरोना वायरस के बचाव के लिए किए गए उपायों की हकीकत जानने के लिए सोमवार को न्यायिक अधिकारी खुद फील्ड में उतरे. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे कोर्ट में सोशल ऑडिट की.
एडीजे जगत सिंह पवार के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम और न्यायिक अधिकारियों ने सीकर जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया. इन्होंने सब जगह जाकर मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी. कोर्ट परिसर में बने सभी न्यायालयों वकीलों के चैंबर और स्टॉल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था देखी गई.
पढ़ेंः बाड़मेर: सिवाना आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर का पद रिक्त, मेन गेट की हालात भी जर्जर
साथ ही वहां काम करने वालों को मास्क लगाए रखने के लिए पाबंद किया गया. एडीजे जगत सिंह पवार ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हाईकोर्ट ने भी कहा कि इस वायरस से कोर्ट परिसर को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. कोर्ट परिसर में पूरे दिन लोगों का आना जाना रहता है और काफी संख्या में कैदी और पुलिस के जवान भी आते हैं. इसीलिए यहां सभी उपाय बनाए रखने की जरूरत है.