सीकर. जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत और एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे का कारण प्रारंभिक तौर पर सड़क में घुमाव और ओवरटेक को माना जा रहा है.
फतेहपुर सदर थाना प्रभारी आलोक पूनिया ने बताया कि हरसावा गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार और स्विफ्ट कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. स्विफ्ट कार में सवार लोग जयपुर से बीकानेर जा रहे थे और फॉर्च्यूनर बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू: चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे...
जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. यहां रोड में घुमाव है और रोड़ भी थोड़ी उबड़-खाबड़ है. यहां पर बिजली का पोल लगा हुआ था, जिसे तो हटा दिया गया. लेकिन उसके बाद भी हाईवे की कंपनी ने रोड को यहां से सही नहीं किया. यहां ओवररटेक की वजह से हादसे होते हैं.