ETV Bharat / city

सीकर: अमेरिका में MBBS कराने के नाम पर युवक से 17 लाख रुपये की ठगी

सीकर के एक युवक से अमेरिका में एमबीबीएस कराने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sikar News, ठगी का मामला, crime news
सीकर के एक युवक के साथ हुई ठगी
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:03 AM IST

सीकर. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कराने के नाम पर सीकर के एक युवक से 17 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सीकर के उद्योग नगर थाने में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें: जोधपुर के पॉश इलाके हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के बीरानिया गांव के रहने वाले प्रशांत ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्रशांत का कहना है कि उसके पिता बीएसएफ में नौकरी करते हैं और वह एमबीबीएस करना चाहता था. इसलिए सीकर में कंसलटेंसी चलाने वालों से संपर्क किया. सीकर में कंसलटेंसी चलाने वाले राकेश, महेश और रविंद्र से इन्होंने संपर्क किया तो इन लोगों ने अमेरिका की कोलंबस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करवाने की बात कही और फर्जी वेबसाइट बनाकर एक कॉलेज की पूरी जानकारी भी दिखाई. इन्होंने एमबीबीएस का पूरा खर्चा 41 लाख रुपये बताया. इन लोगों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की लिस्ट में बीएससी यूनिवर्सिटी का नाम दिखाया.

सीकर के एक युवक के साथ हुई ठगी

पढ़ें: कोटा: गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब, 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद यकिन होने पर प्रशांत ने इनको पहले सेमेस्टर की फीस के नाम पर 17 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद 3 नवंबर 2019 को इन्होंने सुशांत को अमेरिका भेज दिया और स्टूडेंट वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा से वहां भेजवाया. इसके बाद जब उसे पता लगा कि जिस कॉलेज के लिए भेजा गया है, वो एमसीआई की लिस्ट में नहीं है. वहां से वापस आकर अब उसने मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीकर. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कराने के नाम पर सीकर के एक युवक से 17 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सीकर के उद्योग नगर थाने में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें: जोधपुर के पॉश इलाके हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के बीरानिया गांव के रहने वाले प्रशांत ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्रशांत का कहना है कि उसके पिता बीएसएफ में नौकरी करते हैं और वह एमबीबीएस करना चाहता था. इसलिए सीकर में कंसलटेंसी चलाने वालों से संपर्क किया. सीकर में कंसलटेंसी चलाने वाले राकेश, महेश और रविंद्र से इन्होंने संपर्क किया तो इन लोगों ने अमेरिका की कोलंबस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करवाने की बात कही और फर्जी वेबसाइट बनाकर एक कॉलेज की पूरी जानकारी भी दिखाई. इन्होंने एमबीबीएस का पूरा खर्चा 41 लाख रुपये बताया. इन लोगों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की लिस्ट में बीएससी यूनिवर्सिटी का नाम दिखाया.

सीकर के एक युवक के साथ हुई ठगी

पढ़ें: कोटा: गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब, 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद यकिन होने पर प्रशांत ने इनको पहले सेमेस्टर की फीस के नाम पर 17 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद 3 नवंबर 2019 को इन्होंने सुशांत को अमेरिका भेज दिया और स्टूडेंट वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा से वहां भेजवाया. इसके बाद जब उसे पता लगा कि जिस कॉलेज के लिए भेजा गया है, वो एमसीआई की लिस्ट में नहीं है. वहां से वापस आकर अब उसने मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.