सीकर. जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में 12 नए पॉजिटिव सामने हैं. इसके साथ ही अब जिले में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 219 हो गई है. लेकिन राहत की बात यह है कि, पिछले कुछ दिन में रफ्तार कम हुई है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: लॉकडाउन में गांव के युवाओं ने बदल दी जोहड़ की सूरत, लाखों लीटर पानी का होगा संग्रहण
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में सोमवार को लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 4 और दाता रामगढ़ ब्लॉक में 2 नए पॉजिटिव सामने आए. इसके अलावा 5 लोग नीमकाथाना में पॉजिटिव पाए गए और 1 व्यक्ति खंडेला में पॉजिटिव है. जिले में अब तक 219 से पॉजिटिव सामने आए. इनमें से 179 लोग ऐसे हैं, जो प्रवासी हैं. जिले में राहत की बात यह है कि, 105 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही पिछले कुछ दिन में सैंपल की संख्या बढ़ाई गई है और 1 हफ्ते में ही करीब 8,000 से ज्यादा जांचे हो चुकी हैं. जिले में अब तक कुल 15,021 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है.
ये पढ़ें: नागौर: 35 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज, 187 एक्टिव केस
सीकर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि. नीमकाथाना ब्लॉक के गणेश्वर गांव में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी लोग महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति के संपर्क में थे. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 2 में 3 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं और 1 व्यक्ति वार्ड 3 में पॉजिटिव आया है, जो पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में था. दाता इलाके के चारणवास में सूरत में मुंबई से आए 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं और खंडेला के जाजोद गांव में भी 1 पॉजिटिव पाया गया है.