ETV Bharat / city

स्टाफ की लेटलतीफी से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, लगाए ये आरोप - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

नागौर जिले के धारणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ के देरी से (Villagers locked the gate of government school) आने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. करीब दो घंटे बाद विद्यालय पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोला.

locked the gate of government school in Nagaur,  Villagers demonstrated
ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला.
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:12 PM IST

नागौर. जिले के धारणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के समय पर विद्यालय नहीं (Villagers locked the gate of government school) पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल गेट पर तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि विद्यालय से प्रधानाचार्य का भी तबादला कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.

नाराज ग्रामीणों ने सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे से अधिक (Villagers demonstrated) समय तक स्कूल गेट पर तालाबंदी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लम्बे समय से विद्यालय स्टाफ समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से विद्यालय का परिणाम काफी अच्छा रहा है. इसके बाद भी विद्यालय की प्रधानाचार्य का तबादला अन्य स्थान पर कर दिया गया. ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को दोबारा स्कूल में लगाने की मांग करते हुए विरोध जताया. करीब 2 घण्टे बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर मामले को शांत कराया. साथ ही विद्यालय का ताला खोलकर पढ़ाई सुचारू कराई. इससे पहले तालाबंदी के दौरान ग्रामीण और बच्चे स्कूल के बाहर एकत्रित रहे. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों में आपसी गुट बाजी के चलते समस्या आ रही है. इसका जल्द समाधन किया जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुरः स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

10 दिन के आश्वासन के बाद माने ग्रामीणः शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्टाफ के लेट आने की शिकायत मिली है. आगामी 10 दिनों में सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानचार्य लक्ष्मी डूकिया के स्थानांतरण को लेकर विभाग को सूचित किया जा चुका है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला.

नागौर. जिले के धारणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के समय पर विद्यालय नहीं (Villagers locked the gate of government school) पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल गेट पर तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि विद्यालय से प्रधानाचार्य का भी तबादला कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.

नाराज ग्रामीणों ने सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे से अधिक (Villagers demonstrated) समय तक स्कूल गेट पर तालाबंदी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लम्बे समय से विद्यालय स्टाफ समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से विद्यालय का परिणाम काफी अच्छा रहा है. इसके बाद भी विद्यालय की प्रधानाचार्य का तबादला अन्य स्थान पर कर दिया गया. ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को दोबारा स्कूल में लगाने की मांग करते हुए विरोध जताया. करीब 2 घण्टे बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर मामले को शांत कराया. साथ ही विद्यालय का ताला खोलकर पढ़ाई सुचारू कराई. इससे पहले तालाबंदी के दौरान ग्रामीण और बच्चे स्कूल के बाहर एकत्रित रहे. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों में आपसी गुट बाजी के चलते समस्या आ रही है. इसका जल्द समाधन किया जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुरः स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

10 दिन के आश्वासन के बाद माने ग्रामीणः शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्टाफ के लेट आने की शिकायत मिली है. आगामी 10 दिनों में सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानचार्य लक्ष्मी डूकिया के स्थानांतरण को लेकर विभाग को सूचित किया जा चुका है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.