नागौर. आरएसएस से जुड़े संगठन विद्या भारती के 32वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का आयोजन रविवार से शुरू होने जा रहा है. उद्घाटन समारोह में 20 अक्टूबर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित देवेन्द्र झाझड़िया भी शिरकत करेंगे.
विद्या भारती से संबद्ध आदर्श शिक्षण संस्थन की शारदा बाल निकेतन स्कूल में 20 से 23 अक्टूबर तक देश के अलग-अलग कोनों में स्थित विद्या भारती की स्कूलों के एथलीट्स का जमावड़ा रहेगा. यहां 32वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का आयोजन 20 अक्टूबर से होने जा रहा है. इसमें देशभर से करीब 750 खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
विद्या भारती की खेल परिषद के प्रभारी हेमचंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 19 अक्टूबर को वाहन और खेल ज्योति रैली हनुमान बाग से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेगी. प्रतियोगिताओं के मुकाबले 20 अक्टूबर को शूरू होंगे. इसी दिन शाम को उद्घाटन सत्र होगा. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पैरा एथलीट देवेन्द्र झाझड़िया शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें : जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद
इस आयोजन के तहत 21 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. प्रतियोगिता का समापन 23 अक्टूबर को होगा. समापन समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शिरकत करेंगे.