नागौर. शहर में इन दिनों अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बढ़ती चोरी की वारदात हो या फिर बैंक से रुपए निकाल कर ले जा रहे रिटायर्ड कर्मचारी की बाइक से पैसे निकाल कर फरार हो जाना. ताजा मामला भीड़भाड़ वाले इलाके में महिला को बातों में फंसाकर सोने के जेवरात लेकर दो ठग फरार हो गए.
नागौर कोतवाली थाना इलाके के दिल्ली दरवाजा रोड पर गुरुवार को पैदल जा रही एक महिला जसोदा से सोने के जेवरात के बदले नकली नोटों के कागज की गड्डियां सौंपकर दो ठग फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस ठगी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर नागौर सीओ मुकुल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी अमराराम विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध
नागौर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे रहने वाली महिला जसोदा जो गांधी चौक इलाके से अपने घर जा रही थी. तभी दिल्ली दरवाजा इलाके के पास दो युवक उसे मिले जो अपनी बातों में फंसाकर ठग लिया. जिसके बाद महिला जसोदा ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों ठगों की तलाश शुरू कर दी है.