नागौर. नगर परिषद में सभापति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान तीन दावेदारों ने रिटर्निंग अधिकारी अमित चौधरी के समक्ष नामांकन पेश किए हैं. कांग्रेस ने पूर्व सभापति मांगीलाल भाटी की पत्नी ममता भाटी को मैदान में उतारा है. वहीं निर्दलीय सभापति दावेदार मीतू बोथरा के समर्थन में भाजपा खुलकर समर्थन दिया है. नतीजे आने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों की बाड़ेबंदी का दौर चल रहा है. सभापति की दौड़ में कांग्रेस से वार्ड 15 से पार्षद बनी ममता भाटी पत्नी मांगीलाल सभापति के चुनावी मैदान में है. यहां सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार जेठमल गहलोत की पुत्रवधू नव निर्वाचित पार्षद पायल गहलोत के भी सभापति के लिए नामांकन दाखिल करने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
ऐसे में सर्वाधिक 27 सीटों के साथ मैदान में आई कांग्रेस के लिए इस बार बोर्ड बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि तीन में से दो प्रबल दावेदार दौड़ में हैं. टिकट से वंचित खेमा अंदरूनी बगावत कर सकता है. पायल गहलोत खेमा नहीं चाहता कि भाटी फिर सभापति बने. हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभापति टिकट ममता भाटी को दिया गया है. निर्दलीय खेमे से वार्ड 39 से निर्दलीय पार्षद मीतू बोथरा. पत्नी नवरत्न मल बोथरा को सभापति का प्रत्याशी है. निर्दलीयों के साथ बाेथरा को भाजपा ने भी अपने 12 पार्षदों के साथ समर्थन दे दिया है. ऐसे में सभापति पद के लिए अब कांग्रेस से ममता भाटी और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के तौर पर पायल गहलोत ने मैदान में उतर कर हलचल बढ़ा दी है और निर्दलीय प्रत्याशी मीतू बोथरा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है.
वार्ड 38 और 39 से नवरतन बोथरा और उनकी पत्नी मीतू बोथरा निर्दलीय जीतकर आए हैं. नतीजों के बाद से ही निर्दलीय सहित पार्टियों के कई पार्षदों को अपने पाले में कर बाड़ाबंदी के लिए बाहर भिजवा चुके हैं. मीतू बोथरा का दावा है कि उनके पास नव निर्वाचित पार्षदों का वर्तमान आंकड़ा बहुमत का है. निर्दलीय और कांग्रेस-भाजपा के सिंबल पर जीते पार्षदों के सहारे बोर्ड बनाएंगे. भााजपा के टिकट पर 12 प्रत्याशी इस बार पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं सभापति दावेदार ममता भाटी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट सभी पार्षदों की राय से दिया है. हमारे पास पार्टी सहित कई निर्दलीय संपर्क में हैं और कांग्रेस का बाेर्ड जरूर बनेगा.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: 5000 रुपए का इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज
बाड़ेबंदी के लिए पार्षदों को लग्जरी हॉटलों में ठहराया गया है, जहां दावेदारों द्वारा 7 फरवरी तक आवभगत की जाएगी. सभापति दावेदार ममता भाटी के पति मांगीलाल का दावा है कि उनके खेमे में पार्षदों की संख्या 34 है, जिसमें से 26 बड़ेबंदी में मौजूद हैं. कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ही अगला बोर्ड बनेगा. 3 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 7 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सभापति पद के लिए मतदान होगा और मतदान के बाद मतगणना की जाएगी. 8 फरवरी को उप सभापति पद के लिए चुनाव होगा.