नागौर. नगर परिषद सभापति के लिए हुए उप चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद से भाजपा खेमे में उठा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सभापति पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ओम प्रकाश सांखला ने पार्षदों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की शिकायत आज पार्टी के शहर इकाई जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा से की. उन्होंने अपनी बात रखी और कहा कि भाजपा के 16 पार्षद होने के बावजूद उन्हें महज 4 ही वोट मिले. इससे साफ है कि भाजपा खेमे के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है.
रमाकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. इसके साथ ही अनुशासनात्मक कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की कुछ पुरानी गलत नीतियों का खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पहुंचे उदयपुर, यहां से राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ माउंट के लिए हुए रवाना
आपको बता दें कि सभापति पद पर हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सांखला को महज 4 ही वोट मिले थे. जबकि नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 16 पार्षद जीत कर आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल भाटी को 38 वोट मिले थे. परिणाम जारी होने के बाद से ही भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है.