नागौर. रोल थाना क्षेत्र में फागली फांटा के समीप बुधवार दोपहर में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.
मृतकों की शिनाख्त राजोद निवासी अशोक रेवाड़ (25) पुत्र प्रहलादराम जाट और गगवाना निवासी मुकेश खोजा (25) पुत्र सुखाराम के रूप में हुई है, जो कार में सवार थे. टेम्पो में सवार बच्चा खाड़ा निवासी महिला रसीदा (60) पत्नी अनवर की भी मौत हो गई. ऑटो चालक की भी मौत हुई है, लेकिन खबर लिखने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीज, ग्रीन कोरिडोर बनाकर बूंदी से कोटा लाए गए 40 सिलेंडर
बता दें, पुलिस ने मृतकों के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की. वहीं घायल बच्चा खाड़ा निवासी सकीना (40) पत्नी नूर हसन, हीना (25) पत्नी मंजूर अली शेख मुसलमान और मांझवास निवासी अर्जुनराम (29) पुत्र भगवानराम का उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें: क्यों आया सुमेरपुर विधायक जोराराम को गुस्सा, बीच सड़क पुलिसकर्मियों को धमकाने का VIDEO VIRAL
पुलिस के मुताबिक, नागौर-डीडवाना रोड पर रोल थाना क्षेत्र के फागली फांटा के पास बुधवार दोपहर में कार और टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन चकनाचूर हो गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई.