नागौर. पंचायती राज चुनाव व्यवस्था के तहत होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने शनिवार को परबतसर इलाके का दौरा किया और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी की.
उन्होंने कहा कि रालोपा हमेशा से ही किसानों और नौजवानों से जुड़े मुद्दों को उठाती आई है. ऐसे में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भी किसान और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर ही फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा से लेकर लोकसभा तक किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में कृषि संबंधी बिल पेश किए गए. तब हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर उन्हें जानबूझकर लोकसभा में जाने से रोका गया था. उन्होंने ये भी दावा किया कि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में रालोपा दमदार प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें- आगुंता में मनरेगा कार्यों और टांका निर्माण में फर्जीवाड़े की शिकायत, विशेष दल करेगा जांच
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परबतसर सहित कई पंचायत समितियों में रालोपा का प्रधान बनेगा और जिला परिषद बनाने में भी पार्टी का अहम रोल होगा. इस मौके पर भाजपा के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने रालोपा की सदस्यता ग्रहण की.