ETV Bharat / city

सट्टा कारोबारियों से खाकी की मिलीभगत मामले में SP धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा... - khaki collusion with speculative traders

सट्टा कारोबारियों से मिलीभगत मामले में अजमेर IG ने शहर कोतवाल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था. मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसपी श्वेता धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और निलंबन मामले को लेकर बयान दिया.

SP श्वेता धनखड़  SP धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी  statement of SP Shweta Dhankhar  SP Shweta Dhankhar  nagaur news  case of khaki collusion  khaki collusion with speculative traders  crime in nagaur
नागौर SP श्वेता धनखड़ का बयान...
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:24 PM IST

नागौर. डीडवाना शहर में पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंची SP धनखड़ पत्रकारों से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने सट्टा कारोबारियों से मिलीभगत मामले में शहर कोतवाल और हेड कांस्टेबल को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर बयान दिया.

नागौर SP श्वेता धनखड़ का बयान...

पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी धनखड़ ने कहा, मामले में अभी जांच चल रही है. जो भी सच होगा वो सामने आ जाएगा. बीते करीब एक साल में नागौर जिले में सभी तरह के अपराधों के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाईयां की गई हैं और इसके फैक्ट्स मौजूद हैं. जिले में पुलिस कर्तव्य को हर हाल में पूरा भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

बता दें, नागौर कोतवाली के कांस्टेबल ने आईजी अजमेर को लिखित में शिकायत का परिवाद देने पर ताऊसर रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड इलाके से चेनार सरपंच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू और उसके साथी पंकज को अजमेर रेंज आईजी की विशेष टीम ने कार को रुकाकर दोनों को ले गए थे. एसपी ने कांस्टेबल राजू गौरान को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: डकैती और लूट के दो अलग-अलग मामलो में 6 आरोपी गिरफ्तार

पूरे प्रकरण की जांच के लिए अजमेर से ASP राजेश चौधरी नागौर पहुंचे थे. मामले में प्रथम दृष्टया कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्रेमाराम की भूमिका संदिग्ध मानते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने दोनों को निलंबित करते हुए टोंक भेज दिया था. मामले में सांसद बेनीवाल ने DG को लिखित में शिकायत का परिवाद पेशकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

नागौर. डीडवाना शहर में पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंची SP धनखड़ पत्रकारों से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने सट्टा कारोबारियों से मिलीभगत मामले में शहर कोतवाल और हेड कांस्टेबल को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर बयान दिया.

नागौर SP श्वेता धनखड़ का बयान...

पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी धनखड़ ने कहा, मामले में अभी जांच चल रही है. जो भी सच होगा वो सामने आ जाएगा. बीते करीब एक साल में नागौर जिले में सभी तरह के अपराधों के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाईयां की गई हैं और इसके फैक्ट्स मौजूद हैं. जिले में पुलिस कर्तव्य को हर हाल में पूरा भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

बता दें, नागौर कोतवाली के कांस्टेबल ने आईजी अजमेर को लिखित में शिकायत का परिवाद देने पर ताऊसर रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड इलाके से चेनार सरपंच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू और उसके साथी पंकज को अजमेर रेंज आईजी की विशेष टीम ने कार को रुकाकर दोनों को ले गए थे. एसपी ने कांस्टेबल राजू गौरान को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: डकैती और लूट के दो अलग-अलग मामलो में 6 आरोपी गिरफ्तार

पूरे प्रकरण की जांच के लिए अजमेर से ASP राजेश चौधरी नागौर पहुंचे थे. मामले में प्रथम दृष्टया कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्रेमाराम की भूमिका संदिग्ध मानते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने दोनों को निलंबित करते हुए टोंक भेज दिया था. मामले में सांसद बेनीवाल ने DG को लिखित में शिकायत का परिवाद पेशकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.