नागौर. जिले की मूंडवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बलिया के मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है. जिसके चलते वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्राम पंचायत में पालड़ी प्यासा, आमंडा, बिटवाल गांव को मिलाकर पंचायत का गठन हुआ है. इस बार 4200 से ज्यादा मतदाता गांव की सरकार का चयन करेंगे.
सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडवोकेट अर्जुन राम और रेवतराम, भगवान राम और पप्पूडी भाग्य आजमा रहे हैं. इस बार 9 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं. सिर्फ 2 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं.
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ग्राम पंचायत मुंदियाड़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं. ग्राम पंचायत मुंदियाड़ में करीब 3750 मतदाता इस बार मतदान करेंगे. वहीं सरपंच पद के लिये 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
जयपुर : भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक
संखवास ग्राम पंचायत में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाडनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हूडास, निंबीजोधा जसवंतगढ़ रताऊ सावराद और मूंडवा पंचायत समिति की बलाया, संखवास ,रुण, मुंदियाड़ ग्रामपंचायत को अति संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, डीडवाना , उपखंड अधिकारी नागौर, लाडनूं उपखंड अधिकारी लाडनूं, मूंडवा के 10 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं.