ETV Bharat / city

नागौर में टोंक के 11 जमातियों के संपर्क में आए थे 2 हजार से ज्यादा लोग, हुई स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नागौर में सर्वे और स्क्रीनिंग का काम तेज रफ्तार से जारी है. इस बीच पता चला है कि तबलीगी जमात से जुड़े टोंक के 11 लोग नागौर के डीडवाना, कुचामन और लाडनूं इलाकों में आए थे. उनके संपर्क में आए 2385 लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई है.

नागौर में कोविड-19, Nagaur News
नागौर में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की हुई स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:17 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नागौर में तेजी से घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का काम चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल से शुक्रवार को चार लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के संपर्क में आया बताया जा रहा है. साथ ही एक महिला का सैंपल भी जांच के लिए भेज गया है. वो एक निजी एम्बुलेंस चालक की पत्नी बताई जा रही है.

नागौर में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जानकारी के अनुसार राजकीय बांगड़ अस्पताल में डीडवाना के दो, महाराष्ट्र के एक और फोगड़ी गांव के एक मरीज को भर्ती किया गया है. कोरोना संबंधी जांच के लिए उनके सैंपल भेजे गए हैं. चारों के सैंपल रात को ही जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट

वहीं, डीडवाना में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों घरों में जांच और स्क्रीनिंग की गई है. इसमें जमातियों के संपर्क में आए 368 परिवारों के 2385 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. डीडवाना में 235 परिवार के 1880 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जबकि भिड़ासरी गांव के 60 परिवारों के 253 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके अलावा घिरड़ोदा गांव के 70 परिवारों के 252 लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से एक संदिग्ध को बांगड़ अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

साथ ही बताया जा रहा है कि 26 फरवरी से 29 मार्च के बीच टोंक जिले के से आए 11 जमातियों ने डीडवाना, कुचामन और लाडनूं इलाके में कुछ जगहों पर प्रचार किया था और इसी दौरान ये लोग उनके संपर्क में आए थे. 29 मार्च के आस-पास टोंक से आए ये जमाती नागौर से निकल गए थे.

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नागौर में तेजी से घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का काम चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल से शुक्रवार को चार लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के संपर्क में आया बताया जा रहा है. साथ ही एक महिला का सैंपल भी जांच के लिए भेज गया है. वो एक निजी एम्बुलेंस चालक की पत्नी बताई जा रही है.

नागौर में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जानकारी के अनुसार राजकीय बांगड़ अस्पताल में डीडवाना के दो, महाराष्ट्र के एक और फोगड़ी गांव के एक मरीज को भर्ती किया गया है. कोरोना संबंधी जांच के लिए उनके सैंपल भेजे गए हैं. चारों के सैंपल रात को ही जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट

वहीं, डीडवाना में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों घरों में जांच और स्क्रीनिंग की गई है. इसमें जमातियों के संपर्क में आए 368 परिवारों के 2385 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. डीडवाना में 235 परिवार के 1880 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जबकि भिड़ासरी गांव के 60 परिवारों के 253 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके अलावा घिरड़ोदा गांव के 70 परिवारों के 252 लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से एक संदिग्ध को बांगड़ अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

साथ ही बताया जा रहा है कि 26 फरवरी से 29 मार्च के बीच टोंक जिले के से आए 11 जमातियों ने डीडवाना, कुचामन और लाडनूं इलाके में कुछ जगहों पर प्रचार किया था और इसी दौरान ये लोग उनके संपर्क में आए थे. 29 मार्च के आस-पास टोंक से आए ये जमाती नागौर से निकल गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.