ETV Bharat / city

मरीजों की जान बचाने वाली क्रिटिकल एंबुलेंस में ढोया जा रहा कबाड़, VIDEO वायरल हुआ तो... - एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला

नागौर के मेड़ता सिटी (Merta City) राजकीय अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजसमंद सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) के सांसद कोष द्वारा दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस (Critical Ambulance) में अस्पताल के कर्मचारी कुर्सी, टेबल और कबाड़ का सामान (Scrap in Ambulance) डालते नजर आ रहे हैं.

Ambulance misuse Case, Merta City Hospital Ambulance misuse
मेड़ता सिटी अस्पताल में एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:49 AM IST

नागौर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी के सांसद कोष से मेड़ता सिटी राजकीय अस्पताल को दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस में कबाड़ का सामान डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा शहर मंडल पदाधिकारी कैलाश जांगिड़ ने अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जाहिर की. सांसद दीया कुमारी ने भी अस्पताल प्रशासन को फोन पर कड़ी लताड़ लगाई.

मेड़ता सिटी अस्पताल में एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला

जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन के कार्मिकों द्वारा एंबुलेंस में अस्पताल की कुर्सियां, टेबल सहित अन्य कबाड़ का सामान डालकर उसे अस्पताल परिसर में ही बने धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि एंबुलेंस कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए दी गई थी. कुर्सियां व अन्य सामान डालने से एंबुलेंस के अंदर लगे हुए उपकरण भी मामूली रूप से क्षति ग्रस्त हुए हैं.

पढ़ें- दिल्ली के एम्स में लगी आग पर पाया गया काबू

अस्पताल के प्रभारी डॉ. अखिल गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस में कबाड़ का सामान डाल कर उसे धर्मशाला में शिफ्ट करने का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भाजपा मंडल पदाधिकारी कैलाश जागिड़ ने इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नागौर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी के सांसद कोष से मेड़ता सिटी राजकीय अस्पताल को दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस में कबाड़ का सामान डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा शहर मंडल पदाधिकारी कैलाश जांगिड़ ने अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जाहिर की. सांसद दीया कुमारी ने भी अस्पताल प्रशासन को फोन पर कड़ी लताड़ लगाई.

मेड़ता सिटी अस्पताल में एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला

जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन के कार्मिकों द्वारा एंबुलेंस में अस्पताल की कुर्सियां, टेबल सहित अन्य कबाड़ का सामान डालकर उसे अस्पताल परिसर में ही बने धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि एंबुलेंस कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए दी गई थी. कुर्सियां व अन्य सामान डालने से एंबुलेंस के अंदर लगे हुए उपकरण भी मामूली रूप से क्षति ग्रस्त हुए हैं.

पढ़ें- दिल्ली के एम्स में लगी आग पर पाया गया काबू

अस्पताल के प्रभारी डॉ. अखिल गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस में कबाड़ का सामान डाल कर उसे धर्मशाला में शिफ्ट करने का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भाजपा मंडल पदाधिकारी कैलाश जागिड़ ने इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.