नागौर. बाल अधिकारों, बाल हितों और बच्चों से जुड़े मुद्दों, विषयों और बाल मैत्री परिवेश को लेकर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अब आएगा आपके द्वार. जिसे लेकर गुरुवार को बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
जिसमें उन्होंने कहा कि आयोग की फुल कमीशन की बेंच आपके जिले में आकर बच्चों से जुड़े मामलों, बच्चों से जुड़े विषयों, बच्चों से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी मामला हो कमीशन की बेंच की ओर से जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इसके लिए बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बाल मित्र राजस्थान की कल्पना को साकार करने के लिए एक अभिनव पहल की है और इसके लिए आगामी 11 फरवरी को नागौर से बाल आयोग-आपके द्वार अभियान का आगाज करेगी.
इसको लेकर जिला बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि 11 फरवरी को बाल आयोग आपके द्वार अभियान के आगाज के साथ ही बाल आयोग की पूरी टीम 11 फरवरी को नागौर में रहकर बाल अधिकारों के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय नागौर में जनसुनवाई करेगी.
इस दौरान विभिन्न विभागों का निरीक्षण, किशोर गृह, संप्रेषण गृह, बालिका छात्रावास, पुलिस थाने का निरीक्षण करेगी और कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेगी. उसके बाद 12 फरवरी को कुचामन सिटी में बाल अधिकारों के संबंध में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
पढ़ें- मोस्ट वांटेड : लेडी डॉन की तलाश में नागौर पुलिस...आनंदपाल गैंग को एकजुट कर रही अनुराधा
बाल आयोग-आपके द्वार अभियान में आयोग के सदस्य डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र पांडेय और अन्य डॉ. सहित बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक किशनाराम लोल, चिकित्सा, शिक्षा, श्रम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.
इसको लेकर जिला बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि बच्चों से जुड़े मामलों को लेकर अब बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के सामने अपनी बात रख सकते हैं. बच्चों के मामलों में अगर कही सुनवाई नहीं हुई, न्याय नहीं हुआ तो आयोग आपकी बात को सुनेगा. जांच कराएगा और नीति संगत आदेश दिए जाएंगे.