ETV Bharat / city

नागौर: 78 कोरोना के सैंपल्स जांच के लिए भेजे, 4 की रिपोर्ट नेगेटिव - samples corona sent from Nagaur

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को नागौर से 78 सैंपल जांच के लिए अजमेर भेजे गए हैं. वहीं एक दिन में भेजे गए सैंपल की यह अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. इनमें से ज्यादातर बासनी में कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए लोग हैं.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, nagaur fights against corona
नागौर से 78 कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:58 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को जिले से 78 सैंपल जांच के लिए अजमेर स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जिले से एक दिन में भेजे गए सैंपल की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इन 78 में से 68 सैंपल नागौर के राजकीय जेएलएन अस्पताल से भेजे गए हैं.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, nagaur fights against corona
नागौर से 78 कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे

इनमें से भी अधिकांश सैंपल उन लोगों के हैं, जो बासनी में कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए थे. इसी तरह जिले में डीडवाना अस्पताल से पांच, लाडनूं से चार और कुचामन अस्पताल से एक संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है.

आंकड़ों की बात करें तो अब तक नागौर जिले से कुल 157 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. जिनमें से 73 की रिपोर्ट मिल चुकी है. बासनी के बुजुर्ग को छोड़कर जिले में दूसरा कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इस कड़ी में शुक्रवार को भी चार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489

हालांकि, सर्वे और स्क्रीनिंग में एलआईए के 576 मरीज मिले हैं. अब तक मिले ऐसे मरीजों की संख्या 1354 है. शुक्रवार शाम को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जानकारी में यह आंकड़े निकालकर सामने आए हैं.

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को जिले से 78 सैंपल जांच के लिए अजमेर स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जिले से एक दिन में भेजे गए सैंपल की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इन 78 में से 68 सैंपल नागौर के राजकीय जेएलएन अस्पताल से भेजे गए हैं.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, nagaur fights against corona
नागौर से 78 कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे

इनमें से भी अधिकांश सैंपल उन लोगों के हैं, जो बासनी में कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए थे. इसी तरह जिले में डीडवाना अस्पताल से पांच, लाडनूं से चार और कुचामन अस्पताल से एक संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है.

आंकड़ों की बात करें तो अब तक नागौर जिले से कुल 157 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. जिनमें से 73 की रिपोर्ट मिल चुकी है. बासनी के बुजुर्ग को छोड़कर जिले में दूसरा कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इस कड़ी में शुक्रवार को भी चार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489

हालांकि, सर्वे और स्क्रीनिंग में एलआईए के 576 मरीज मिले हैं. अब तक मिले ऐसे मरीजों की संख्या 1354 है. शुक्रवार शाम को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जानकारी में यह आंकड़े निकालकर सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.