नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को जिले से 78 सैंपल जांच के लिए अजमेर स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जिले से एक दिन में भेजे गए सैंपल की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इन 78 में से 68 सैंपल नागौर के राजकीय जेएलएन अस्पताल से भेजे गए हैं.
इनमें से भी अधिकांश सैंपल उन लोगों के हैं, जो बासनी में कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए थे. इसी तरह जिले में डीडवाना अस्पताल से पांच, लाडनूं से चार और कुचामन अस्पताल से एक संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है.
आंकड़ों की बात करें तो अब तक नागौर जिले से कुल 157 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. जिनमें से 73 की रिपोर्ट मिल चुकी है. बासनी के बुजुर्ग को छोड़कर जिले में दूसरा कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इस कड़ी में शुक्रवार को भी चार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489
हालांकि, सर्वे और स्क्रीनिंग में एलआईए के 576 मरीज मिले हैं. अब तक मिले ऐसे मरीजों की संख्या 1354 है. शुक्रवार शाम को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जानकारी में यह आंकड़े निकालकर सामने आए हैं.