नागौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को भाजपा की ओर से दिनभर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नागौर शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुबह गौशालाओं में गायों की सेवा की और गायों को चारा व गुड़ खिलाया. इसके बाद अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए.
पढ़ें- विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत
जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाम को नागौर विधायक मोहनराम चौधरी के घर पर केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. विधायक चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसके तहत 20 सितंबर तक कार्यकर्ता और पदाधिकारी सेवा कार्य करेंगे.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता ने बताया कि 14 सितंबर से शूरू हुआ सेवा सप्ताह 20 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत दिव्यांगों के स्कूल में भी सेवा कार्य किया जाएगा. आने वाले दिनों में पौधरोपण करके नागौर को हरा-भरा बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा.