ETV Bharat / city

नागौर: निजीकरण के विरोध के साथ बोनस की मांग को लेकर रेलकर्मियों का प्रदर्शन - रेलकर्मियों का प्रदर्शन

रेलवे में सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही इस साल दीपावली बोनस पर भी रोक लगाई गई है. बोनस दिलवाने की मांग और निजीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर मेड़ता रोड पर रलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है और रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी की.

Nagaur news, Railway men protested, protested against Railway Privatization
निजीकरण के विरोध के साथ बोनस की मांग को लेकर मेड़ता रोड पर रेलकर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:51 PM IST

नागौर. केंद्र सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए रेलवे कर्मचारी बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोप है कि सरकार रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. अब कर्मचारियों को दीपावली पर मिलने वाले बोनस पर भी रोक लगाई गई है. इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ गया है.

निजीकरण के विरोध के साथ बोनस की मांग को लेकर मेड़ता रोड पर रेलकर्मियों का प्रदर्शन

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और दीपावली के बोनस की जल्द घोषणा करने की मांग उठाई. संगठन के बैनर तले मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित करवाया है.

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मेड़ता रोड शाखा अध्यक्ष अवतार सिंह संधू और सचिव महेश उपाध्याय का कहना है कि केंद्र सरकार रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही सरकार की अन्य नीतियां भी कर्मचारियों के खिलाफ हैं. अब दीपावली के बोनस पर भी रोक लगा दी गई है. इसलिए कर्मचारी विरोध पर उतारू हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव...अब पानी के लिए 'जंग'

उनका कहना है कि सरकार को रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा देने वाले फैसलों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. इसके साथ ही दीपावली के बोनस पर लगी रोक तुरंत हटाकर बोनस जारी करना चाहिए. कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन और आंदोलन तेज किया जाएगा.

नागौर. केंद्र सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए रेलवे कर्मचारी बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोप है कि सरकार रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. अब कर्मचारियों को दीपावली पर मिलने वाले बोनस पर भी रोक लगाई गई है. इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ गया है.

निजीकरण के विरोध के साथ बोनस की मांग को लेकर मेड़ता रोड पर रेलकर्मियों का प्रदर्शन

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और दीपावली के बोनस की जल्द घोषणा करने की मांग उठाई. संगठन के बैनर तले मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित करवाया है.

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मेड़ता रोड शाखा अध्यक्ष अवतार सिंह संधू और सचिव महेश उपाध्याय का कहना है कि केंद्र सरकार रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही सरकार की अन्य नीतियां भी कर्मचारियों के खिलाफ हैं. अब दीपावली के बोनस पर भी रोक लगा दी गई है. इसलिए कर्मचारी विरोध पर उतारू हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव...अब पानी के लिए 'जंग'

उनका कहना है कि सरकार को रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा देने वाले फैसलों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. इसके साथ ही दीपावली के बोनस पर लगी रोक तुरंत हटाकर बोनस जारी करना चाहिए. कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन और आंदोलन तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.