नागौर. जिले के चर्चित रघुवीर हत्याकांड के पेरोल पर छुटे मुख्य आरोपी दिनेश की हत्या की साजिश और उसके चचेरे भाई नरेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को रैकी करने के आरोप में दीपक माली को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने ही पेरोल पर जेल से बाहर आए दिनेश की एक-एक गतिविधि की जानकारी मुख्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचाई थी.
इधर, इस मामले की पड़ताल के दौरान कई परतें खुलकर सामने आ रही है. पुलिस को जांच में पता चला है कि 28 नवंबर को नागौर में डीटीओ ऑफिस के सामने हुआ हादसा एक सोची-समझी साजिश थी. जिसमें दिनेश को मारने की प्लानिंग थी, लेकिन दिनेश बच गया और उसके चचेरे भाई नरेंद्र की मौत हो गई थी.
पढ़ेंः नागौर: मृतक रघु की पत्नी सरोज ने दी दिनेश सांखला को मारने की सुपारी
वहीं पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि रघुवीर की हरियाणा के गैंगस्टर संदीप बिश्नोई से अच्छी दोस्ती थी. रघुवीर की मौत के बाद भी उसकी पत्नी सरोज का संदीप से लगातार संपर्क था. पिछले दिनों जोधपुर में हुए एक हत्याकांड में संदीप खुद जोधपुर आया था. जहां पर सरोज की उससे मुलाकात हुई और वहीं पर दिनेश की हत्या की साजिश रची गई थी. इसके तहत हरियाणा से एक ट्रक मंगवाया गया. उसी ट्रक से टक्कर मारकर 28 नवंबर को दिनेश की जान लेने की प्लानिंग थी. लेकिन दिनेश बच गया और नरेंद्र की जान चली गई.