ETV Bharat / city

नागौर: विद्युत सप्लाई बनी परेशानी का सबब, विरोध प्रदर्शन करने के बाद आए कार्मिक - नागौर में बिजली कटौती

नागौर में रविवार को बिजली कटौती को लेकर जिला वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद निगम को प्रदर्शन की सूचना मिलने पर निगम के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच कर बिजली व्यवस्था को ठीक करने की कार्रवाई शुरू की. इस मामले में लोगों का कहना है कि 12 घंटे से ट्रांसफॉर्मर और बिजली की लाइनें खराब पड़ी है. जिसको लेकर निगम को शिकायत भी की गई लेकिन फिर भी निगम के कार्मिक नहीं आए थे.

power cut in nagore, rajasthan news, नागौर की खबर
बिजली कटौती को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:45 PM IST

नागौर. जिले में विद्युत सप्लाई 12 घंटे बीतने के बाद भी नहीं आने के कारण रात भर लोग गर्मी से परेशान हुए. जिसके बाद लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि शहर के अब्दुल सराय क्षेत्र में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद निगम के कार्मिकों को इस बारे में जानकारी हुई तो निगम के कार्मिकों ने वहां पहुंचकर बिजली की व्यवस्था में सुधार करने की कार्रवाई शुरू की.

बिजली कटौती को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर मकराना शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में बिजली की कटौती ने उद्योग धंधों को पूर्ण रूप से प्रभावित कर दिया है. इस अघोषित बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के व्यापारियों सहित आमजन में विद्युत निगम के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

शहर के शीतला माता मार्ग, पलाड़ा रोड, अब्दुल सराय, सांसी बस्ती, बाईपास मार्बल मंडी आदि क्षेत्रों में बिजली की लगातार अघोषित कटौती किए जाने से यहां के मार्बल उद्योग पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. पहले ही यहां के व्यापारी लॉकडाउन के कारण परेशान है, लेकिन अब इनके जले पर नमक छिड़कने का काम विद्युत निगम की ओर से अघोषित विद्युत कटौती कर किया जा रहा है. शहर मे कहीं भी मामूली हवा चलने और कहीं पर बूंदा बांदी होते ही शहर की पॉवर सप्लाई बंद हो जाती है.

पढ़ें- नागौर जिला प्रशासन का दावा, गर्मी में पानी की पर्याप्त सप्लाई को लेकर सभी इंतजाम पूरे

शहर के लोगों ने बताया कि बिजली की लाईनों और ट्रांसफॉर्मर को खराब हुए 12 घंटे बीत चुके है. जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है. इसके बाद भी अभी तक बिजली कर्मचारियों ने बिजली की लाइन दुरुस्त नहीं की है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बार बार बिजली जाने के कारण लोगों के घरों मे लगे हुए विद्युत उपकरण भी जलकर खराब हो जाते हैं. जिसके कारण उनका आर्थिक नुकसान भी होता है.

नागौर. जिले में विद्युत सप्लाई 12 घंटे बीतने के बाद भी नहीं आने के कारण रात भर लोग गर्मी से परेशान हुए. जिसके बाद लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि शहर के अब्दुल सराय क्षेत्र में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद निगम के कार्मिकों को इस बारे में जानकारी हुई तो निगम के कार्मिकों ने वहां पहुंचकर बिजली की व्यवस्था में सुधार करने की कार्रवाई शुरू की.

बिजली कटौती को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर मकराना शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में बिजली की कटौती ने उद्योग धंधों को पूर्ण रूप से प्रभावित कर दिया है. इस अघोषित बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के व्यापारियों सहित आमजन में विद्युत निगम के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

शहर के शीतला माता मार्ग, पलाड़ा रोड, अब्दुल सराय, सांसी बस्ती, बाईपास मार्बल मंडी आदि क्षेत्रों में बिजली की लगातार अघोषित कटौती किए जाने से यहां के मार्बल उद्योग पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. पहले ही यहां के व्यापारी लॉकडाउन के कारण परेशान है, लेकिन अब इनके जले पर नमक छिड़कने का काम विद्युत निगम की ओर से अघोषित विद्युत कटौती कर किया जा रहा है. शहर मे कहीं भी मामूली हवा चलने और कहीं पर बूंदा बांदी होते ही शहर की पॉवर सप्लाई बंद हो जाती है.

पढ़ें- नागौर जिला प्रशासन का दावा, गर्मी में पानी की पर्याप्त सप्लाई को लेकर सभी इंतजाम पूरे

शहर के लोगों ने बताया कि बिजली की लाईनों और ट्रांसफॉर्मर को खराब हुए 12 घंटे बीत चुके है. जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है. इसके बाद भी अभी तक बिजली कर्मचारियों ने बिजली की लाइन दुरुस्त नहीं की है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बार बार बिजली जाने के कारण लोगों के घरों मे लगे हुए विद्युत उपकरण भी जलकर खराब हो जाते हैं. जिसके कारण उनका आर्थिक नुकसान भी होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.