नागौर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बुधवार को जारी हुए 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में नागौर की आंचल बुगासरा ने 98.6 फीसदी अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. आंचल को 500 में से 493 अंक मिले हैं और उसने तीन विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
आंचल के पिता डॉ. प्रेम सिंह बुगासरा नागौर की राजकीय मिर्धा कॉलेज में प्रोफेसर हैं और माता गृहिणी हैं. आंचल बुगासरा का कहना है कि स्कूल और कोचिंग के अलावा वह घर पर भी नियमित पढ़ाई करती थी. हालांकि, रोजाना कितने घंटे पढ़ना है, यह तय नहीं था. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
आंचल का कहना है कि फिलहाल वह एमबीबीएस में प्रवेश के लिए नीट की तैयारी कर रही है. आगे आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना है. उसका यह भी कहना है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमित पढ़ाई बहुत जरूरी है. अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर पिता डॉ. प्रेम सिंह बुगासरा का कहना है कि उसकी यह उपलब्धि न केवल परिवार और समाज बल्कि पूरे नागौर के लिए गौरव की बात है और उनकी बेटी ने पूरे नागौर का मान बढ़ाया है.
पढ़ेंः विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू SDM को बताया कांग्रेस का एजेंट
आंचल की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है. माता-पिता और दादी ने माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर अपनी लाड़ली की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. संस्कार अकेडमी के एमडी प्रदीप ग्वाला और स्टाफ सदस्यों ने भी अपनी स्टूडेंट की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर उसे बधाई दी.