नागौर. श्वेता धनखड़ ने नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी श्वेता धनखड़ ने नागौर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, नागौर CO मुकुल शर्मा, एससी-एसटी सेल की नियति शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव भी मौजूद रहे. SP श्वेता धनखड़ ने बैठक में अधिकारियों को सरकार के साथ-साथ अपना विजन बताते हुए कहा कि अपराधों में कमी लाना, अपराधों की रोकथाम करना पहली प्राथमिकता होगी.
SP श्वेता ने इस मौके पर कहा कि अवैध बजरी खनन पर शिकंजा कसने का प्लान बनाकर कार्य करेंगे. सीएलजी के गठन में विशेष फोकस के साथ, आमजन के साथ पुलिसकर्मी की समस्या हल हो इसका भी प्रयास करेंगे. अपराधों की रोकथाम के साथ जिले में होने वाले अपराधों पर त्वरित गति से काम करना भी पहली प्राथमिकता रहेगी.
SP ने इस मौके पर कहा कि पुलिस का जनता के साथ जो व्यवहार है, उसमें ज्यादा से ज्यादा सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही जनता से सीधे जुड़ा वाले अधिकारी, थाना अधिकारी, ड्यूटी ऑफिसर और बीट कांस्टेबल के कार्य में सुधार और जनता से अपराध की स्थिति में पहुंचने पर किस तरह काम करना है और किस तरह राहत देनी है. इस पर भी काम किया जाएगाा. सीएलजी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए नए सीएलजी सदस्यों का गठन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः नागौर: दलितों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
SP श्वेता धनखड़ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नागौर जिला पुलिस के लिए चैलेंजिंग वर्क है. आने वाले परिवाद को प्राथमिकता से सुनकर परिवादियों को न्याय दिलाना. महिला अत्याचारों के मामलों में कमी लाने के कार्य पर फोकस रहेगा. वहीं साल 2009 बैच की आईपीएस श्वेता इससे पहले डीसीपी ईस्ट जयपुर एसपी राजसमंद और जालौर सहित जीआरपी अजमेर में भी एसपी रह चुकी हैं. साल 2009 बैच की आईपीएस श्वेता धनखड़ नागौर की पहली महिला एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.