नागौर. कोतवाली थाना इलाके के लाडनू हाइवे के थांबोलाई नाड़ी में युवक का शव बरामद हुाआ था. जिसके बाद मृतक के परिवारजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को कोतवाली थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार यह दोनों विनोद फिड़ोदा के साथी हैं और वारदात से पहले कार में विनोद फिड़ोदा के साथ बासनी चौराहे के पास देखे गए थे. इसके बाद एक होटल और फिर गुडला चौराहे पर विनोद के साथ कूछ लोगों ने इनको देखा भी था, लेकिन लाडनू हाइवे पर थांबोलाई नाड़ी में युवक विनोद फिड़ोदा के शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई. एसपी विकास पाठक ने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ अति पुलिस अधीक्षक राम कुमार और FSL और MOB टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें- नागौर में स्टेयरिंग फेल होने के बाद तीन बार पलटी कार, पिता की मौत, बेटा घायल
गौरतलब है कि खत्रीपुरा निवासी विनोद फिड़ोदा का शव गुरुवार देर रात्रि थबोलाई नाडी के पास मिला था. इसके बाद परिजनो ने हत्या की आंशका जताई थी. साइबर सेल भी मृतक विनोद फिड़ोदा के मोबाइल डिटेल की जांच कर रही है. साथ ही मृतक के सिर पर चोट लगने से बात सामने आई है. यह सड़क हादसा है या फिर हत्या. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. एसपी पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई जो भी है जल्द सामने आएगी.