ETV Bharat / city

कृषि कानून के विरोध में नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली कूच का किया ऐलान - किसान आंदोलन

कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली कूच की घोषणा कर दी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों की बैठक बुलाकर दिल्ली कूच की रणनीति और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

National democratic party, नागौर की ताजा हिंदी खबरें, दिल्ली कूच को लेकर रणनीति
नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली कूच का किया ऐलान
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:46 PM IST

नागौर. कृषि कानूनों के खिलाफ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली कूच की घोषणा कर दी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों की बैठक बुलाकर दिल्ली कूच को लेकर रणनीति और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया है. इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 26 दिसंबर को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए जोधपुर, बाड़मेर, नागौर सहित अन्य जिले के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शाहजहांपुर बॉर्डर पर कूच करेंगे.

नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली कूच का किया ऐलान

बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अपने मनमाने तौर पर किसानों पर कृषि कानून धोप रही है. ऐसे में किसान आंदोलन के समर्थन में वे दिल्ली कूच करेंगे और अब केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को पुरजोर रूप से सरकार के समक्ष रखेंगे. बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल संसद की तीन समितियों से इस्तीफा दे चुके हैं.

बाड़मेर में भी दिल्ली कूच को लेकर तैयारियां शुरू

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में 26 दिसंबर को दो लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर बाड़मेर में भी आरएलपी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में 26 दिसंबर को होने वाली हुंकार रैली में बाड़मेर से बड़ी संख्या में किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता किसान आंदोलन के लिए कूच करेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की समितियों से इस्तीफा देने के बाद दो लाख किसानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 26 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में कूच को लेकर बाड़मेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने भी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर से बड़ी संख्या में किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए कूच करेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार किसानों से छलावा कर रही है: रघु शर्मा

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है जिसको लेकर बाड़मेर में अभी हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बाड़मेर से भी बड़ी संख्या में किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली के लिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ठंड की वजह से कई किसानों की जान चली गई है उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने कृषि कानूनों पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान इस ठंड में अपनी वाजिब मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में सरकार उनकी नहीं सुन रही है. ऐसे में किसानों के समर्थन में हमारी पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने संसद समितियों से इस्तीफा दे दिया है. बेनीवाल पिछले दिनों शाहपुर बॉर्डर पहुंचे थे और वहां से उन्होंने ऐलान किया था कि दो लाख किसानों के साथ किसान आंदोलन में पहुंचेंगे. ऐसे में 26 दिसंबर को बाड़मेर से किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

सीकर में हुई बैठक

सीकर जिले के नीम का थाना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए लोगों से जनसंपर्क किया गया. पार्टी के ओंकारमल ने बताया कि किसान विरोधी कानूनों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पूरे प्रदेश के किसानों से 26 दिसंबर को दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनीष चौधरी, जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

नागौर. कृषि कानूनों के खिलाफ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली कूच की घोषणा कर दी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों की बैठक बुलाकर दिल्ली कूच को लेकर रणनीति और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया है. इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 26 दिसंबर को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए जोधपुर, बाड़मेर, नागौर सहित अन्य जिले के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शाहजहांपुर बॉर्डर पर कूच करेंगे.

नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली कूच का किया ऐलान

बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अपने मनमाने तौर पर किसानों पर कृषि कानून धोप रही है. ऐसे में किसान आंदोलन के समर्थन में वे दिल्ली कूच करेंगे और अब केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को पुरजोर रूप से सरकार के समक्ष रखेंगे. बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल संसद की तीन समितियों से इस्तीफा दे चुके हैं.

बाड़मेर में भी दिल्ली कूच को लेकर तैयारियां शुरू

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में 26 दिसंबर को दो लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर बाड़मेर में भी आरएलपी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में 26 दिसंबर को होने वाली हुंकार रैली में बाड़मेर से बड़ी संख्या में किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता किसान आंदोलन के लिए कूच करेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की समितियों से इस्तीफा देने के बाद दो लाख किसानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 26 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में कूच को लेकर बाड़मेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने भी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर से बड़ी संख्या में किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए कूच करेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार किसानों से छलावा कर रही है: रघु शर्मा

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है जिसको लेकर बाड़मेर में अभी हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बाड़मेर से भी बड़ी संख्या में किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली के लिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ठंड की वजह से कई किसानों की जान चली गई है उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने कृषि कानूनों पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान इस ठंड में अपनी वाजिब मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में सरकार उनकी नहीं सुन रही है. ऐसे में किसानों के समर्थन में हमारी पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने संसद समितियों से इस्तीफा दे दिया है. बेनीवाल पिछले दिनों शाहपुर बॉर्डर पहुंचे थे और वहां से उन्होंने ऐलान किया था कि दो लाख किसानों के साथ किसान आंदोलन में पहुंचेंगे. ऐसे में 26 दिसंबर को बाड़मेर से किसानों के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

सीकर में हुई बैठक

सीकर जिले के नीम का थाना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें 26 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कूच के लिए लोगों से जनसंपर्क किया गया. पार्टी के ओंकारमल ने बताया कि किसान विरोधी कानूनों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पूरे प्रदेश के किसानों से 26 दिसंबर को दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनीष चौधरी, जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.