ETV Bharat / city

पाकिस्तान के 4 सैनिकों को अकेले ढेर करने वाले शहीद हरिराम भाकर की... पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव - नागौर

नागौर के लाल शहीद हरिराम भाकर की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची है. जहां बड़ा जनसैलाब उमड़ा हुआ है. शहीद जवान भाकर ने पाकिस्तान के 4 सैनिकों को अकेले ढेर किया था.

शहीद जवान हरिराम भाकर
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:21 AM IST

नागौर. राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में शहीद हो गया. जिले के मकराना तहसील के जूसरी गांव के लाल हरिराम भाकर की पार्थिव देह देर रात सेना के विशेष वाहन से पैतृक गांव लाई गई. शहीद के गांव में शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई, इससे पहले शहीद के परिजनों को घटना की खबर नहीं दी गई थी.

जूसरी गांव पहुंची पार्थिव देह
जिसके चलते शहीद की पार्थिव देह रातभर के लिए जूसरी गांव के आईटी केंद्र में रखी गई है. सुबह जूसरी गांव के नजदीक भाकरों की ढाणी शहीद की पार्थिव देह को ले जाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया जहां जयपुर से ही शहीद की पार्थिव देह के साथ ही जूसरी पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक श्रीराम भींचर भी देर रात को ही जूसरी गांव पहुंच गए है.

शहीद जवान हरिराम भाकर


शहीद हरिराम की वीरता की नायब सूबेदार ने सुनाई कहानी
शहीद हरिराम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है. यह कहना हैं हरिराम भाकर के पार्थिव देह लेकर पहुंचे 4 ग्रेनेडियर के अधिकारी नायब सूबेदार चेनाराम का. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करके भारतीय सीमा में फायरिंग की गई. इस दौरान शहीद हरिराम ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए 40 से ज्यादा ग्रेनेड दागे जिससे पाकिस्तान के चार सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा. इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से दागे गए गोले से हरिराम पर हमला हुआ और जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बावजूद साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें गभीर अवस्था मे सैन्य अस्पताल लाया गया, जहां वो वीरगति को प्राप्त हो गए.

शहीद हरिराम को सलाम
शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग एकत्र होंगे. वहीं संभाग का पूरा प्रशासनिक अमला भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होगा. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री सीआर चौधरी भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही कई बड़े राजनेता और विधायक भी जूसरी गांव पहुंचेंगे. थोड़ी देर में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नागौर. राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में शहीद हो गया. जिले के मकराना तहसील के जूसरी गांव के लाल हरिराम भाकर की पार्थिव देह देर रात सेना के विशेष वाहन से पैतृक गांव लाई गई. शहीद के गांव में शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई, इससे पहले शहीद के परिजनों को घटना की खबर नहीं दी गई थी.

जूसरी गांव पहुंची पार्थिव देह
जिसके चलते शहीद की पार्थिव देह रातभर के लिए जूसरी गांव के आईटी केंद्र में रखी गई है. सुबह जूसरी गांव के नजदीक भाकरों की ढाणी शहीद की पार्थिव देह को ले जाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया जहां जयपुर से ही शहीद की पार्थिव देह के साथ ही जूसरी पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक श्रीराम भींचर भी देर रात को ही जूसरी गांव पहुंच गए है.

शहीद जवान हरिराम भाकर


शहीद हरिराम की वीरता की नायब सूबेदार ने सुनाई कहानी
शहीद हरिराम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है. यह कहना हैं हरिराम भाकर के पार्थिव देह लेकर पहुंचे 4 ग्रेनेडियर के अधिकारी नायब सूबेदार चेनाराम का. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करके भारतीय सीमा में फायरिंग की गई. इस दौरान शहीद हरिराम ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए 40 से ज्यादा ग्रेनेड दागे जिससे पाकिस्तान के चार सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा. इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से दागे गए गोले से हरिराम पर हमला हुआ और जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बावजूद साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें गभीर अवस्था मे सैन्य अस्पताल लाया गया, जहां वो वीरगति को प्राप्त हो गए.

शहीद हरिराम को सलाम
शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग एकत्र होंगे. वहीं संभाग का पूरा प्रशासनिक अमला भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होगा. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री सीआर चौधरी भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही कई बड़े राजनेता और विधायक भी जूसरी गांव पहुंचेंगे. थोड़ी देर में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Intro:Body:

नागौर. राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में शहीद हो गया. जिले के मकराना तहसील के जूसरी गांव के लाल हरिराम भाकर की पार्थिव देह देर रात सेना के विशेष वाहन से पैतृक गांव लाई गई. शहीद के गांव में शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई, इससे पहले शहीद के परिजनों को घटना की खबर नहीं दी गई थी.

जूसरी गांव पहुंची पार्थिव देह

जिसके चलते शहीद की पार्थिव देह रातभर के लिए जूसरी गांव के आईटी केंद्र में रखी गई है. सुबह जूसरी गांव के नजदीक भाकरों की ढाणी शहीद की पार्थिव देह को ले जाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया जहां जयपुर से ही शहीद की पार्थिव देह के साथ ही जूसरी पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक श्रीराम भींचर भी देर रात को ही जूसरी गांव पहुंच गए है.

शहीद हरिराम की वीरता की नायब सूबेदार ने सुनाई कहानी

शहीद हरिराम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है. यह कहना हैं हरिराम भाकर के पार्थिव देह लेकर पहुंचे 4 ग्रेनेडियर के अधिकारी नायब सूबेदार चेनाराम का. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करके भारतीय सीमा में फायरिंग की गई. इस दौरान शहीद हरिराम ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए 40 से ज्यादा ग्रेनेड दागे जिससे पाकिस्तान के चार सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा. इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से दागे गए गोले से हरिराम पर हमला हुआ और जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बावजूद साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें गभीर अवस्था मे सैन्य अस्पताल लाया गया, जहां वो वीरगति को प्राप्त हो गए.  

शहीद हरिराम को सलाम

शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग एकत्र होंगे. वहीं संभाग का पूरा प्रशासनिक अमला भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होगा. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री सीआर चौधरी भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही कई बड़े राजनेता और विधायक भी जूसरी गांव पहुंचेंगे. थोड़ी देर में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.


Conclusion:
Last Updated : Mar 25, 2019, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.