नागौर. जिला मुख्यालय पर चल रहे श्रीरामदेव पशुमेले में गुरुवार से पर्यटन विभाग की ओर से होने वाले कार्यक्रमों का आगाज हुआ. पहले दिन विभाग की ओर से मेला मैदान में मूंछ और साफा बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मूंछ प्रतियोगिता में साडोकण के गैना राम को पहले, आकोड़ा के भैरूराम पूनड़ को दूसरे और संखवास के भंवरलाल को तीसरे स्थान पर विजेता घोषित किया गया.
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले ही दिन विवाद की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल, मूंछ प्रतियोगिता के लिए सज धजकर आए एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसे प्रतियोगिता का 11:30 बजे का समय बताया गया, लेकिन जब वह 11:05 बजे मेला मैदान पहुंचा तो कहा गया कि प्रतियोगिता का फाइनल ही हो चुका है.
पढ़ें- नागौर में मनाई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामनिवास मिर्धा की दसवीं पुण्यतिथि
रमेश नाम के इस शख्स का कहना है कि वह बीकानेर में हुई मिस्टर बीकाणा और जैसलमेर में हुई मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुका है. वह अभी रामदेवरा में रहता है और खास तौर पर मूंछ प्रतियोगिता के लिए यहां आया है. उसका यह भी कहना है कि उसने पंजीयन करवाना चाहा तो कहा गया कि प्रतियोगिता से पहले ही पंजीयन किया जाएगा. लेकिन जब वह पहुंचा तो प्रतियोगिता पूरी होने की बात कही गई.
वहीं, इस बारे में पर्यटन विभाग अजमेर के सहायक निदेशक प्रद्युम्न देथा का कहना है कि मूंछ प्रतियोगिता का समय सुबह 11 बजे और साफा बांधो प्रतियोगिता सुबह 11:30 बजे रखा गया था. यह पहले से ही तय भी किया जा चुका था. तय समय के अनुसार मूंछ प्रतियोगिता 11 बजे शुरू हो गई थी, इसलिए देरी से आने वालों को इसमें शामिल नहीं किया गया.