ETV Bharat / city

नागौर में 55 सौ से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन

नागौर में कोरोना वैक्शीन लगने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 55 सौ के आंकड़े को पार गई है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरा चरण में राशन डीलर, ई मित्र संचालक सहित खनिज, वन विभाग, परिवहन व पशुपालन विभाग व वाणिज्यिक कर विभाग के कार्मिक भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल किया गया.

Vaccination of Front Line Workers, Corona Vaccination in Nagaur
नागौर में 55 सौ से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:43 AM IST

नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 12 मई, बुधवार को रखा गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त आयु वर्ग में इस बार भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हैल्थ नागौर द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी टीकी लगाया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी अपने क्षेत्र में गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन के सेवार्थ निरंतर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में हमारे राशन डीलर, ई मित्र संचालकों को 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. राशन डीलर व ई मित्र संचालकों के साथ-साथ जिले में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता लाने व अन्य कार्य करने वाले वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में कोरोना के संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया.

पढ़ें- राजस्थान को नहीं मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन, SC का दरवाजा खटखटाएंगे: प्रताप सिंह खाचरियावास

डॉ. महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दूसरे चरण में 5 हजार 500 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया है. साथ ही सभी निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे जो अपने विभाग के कार्मिकों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे. जिला मुख्यालय से कोविड वैक्सीनेशन सत्रों का आरसीएचओ डॉ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डीएनओ भवानीसिंह हापावत तथा एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने मॉनिटरिंग की वहीं ब्लॉक स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया.

वैक्सीन की आगामी सप्लाई आने पर शुरू होगा अगला चरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए पहले दो चरणों में कोविड वैक्सीनेशन फ्रंट लाइन वर्कर्स का किया गया. अब इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की आगामी सप्लाई राज्य सरकार की ओर से मिलने पर ही दिशा-निर्देशानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे.

नागौर. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 12 मई, बुधवार को रखा गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त आयु वर्ग में इस बार भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हैल्थ नागौर द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी टीकी लगाया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी अपने क्षेत्र में गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन के सेवार्थ निरंतर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में हमारे राशन डीलर, ई मित्र संचालकों को 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. राशन डीलर व ई मित्र संचालकों के साथ-साथ जिले में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता लाने व अन्य कार्य करने वाले वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में कोरोना के संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया.

पढ़ें- राजस्थान को नहीं मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन, SC का दरवाजा खटखटाएंगे: प्रताप सिंह खाचरियावास

डॉ. महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दूसरे चरण में 5 हजार 500 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया है. साथ ही सभी निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे जो अपने विभाग के कार्मिकों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे. जिला मुख्यालय से कोविड वैक्सीनेशन सत्रों का आरसीएचओ डॉ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डीएनओ भवानीसिंह हापावत तथा एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने मॉनिटरिंग की वहीं ब्लॉक स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया.

वैक्सीन की आगामी सप्लाई आने पर शुरू होगा अगला चरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए पहले दो चरणों में कोविड वैक्सीनेशन फ्रंट लाइन वर्कर्स का किया गया. अब इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की आगामी सप्लाई राज्य सरकार की ओर से मिलने पर ही दिशा-निर्देशानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.