नागौर. जिले के मेड़ता सिटी में सर्पदंश के कारण एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि यह शख्स बीते 15 सालों से सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ रहा था. बताया जाता है कि उसने करीब 2 हजार सांपों का रेस्क्यू इस अवधि में किया था. रविवार को मेड़ता सिटी में ही एक सांप को रेस्क्यू करते समय सांप ने उसे डस लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मेड़ता सिटी निवासी गजेंद्र शर्मा उर्फ गज्जू मेड़ता शहर और आसपास के इलाके में स्नैक कैचर के रूप में जाना जाता था. जानकर बताते हैं कि गजेंद्र करीब 15 सालों से सांपों को पकड़कर रेस्क्यू करने का काम कर रहा था. इस अवधि में उसने 2 हजार से ज्यादा सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा है.
मेड़ता सिटी की दीनदयाल कॉलोनी स्थित एक घर के बगीचे में रविवार को सांप घुस आया था. इसकी सूचना मिलने पर गजेंद्र वहां पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद सांप की पकड़ लिया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया था. सर्पदंश के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे मेड़ता सिटी राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया था. अजमेर में उपचार के दौरान गजेंद्र ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- डूंगरपुर: साइबर क्राइम एक्सपर्ट की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद गजेंद्र क्वॉरेंटाइन था और रविवार को सांप पकड़ने के लिए ही वह घर से बाहर निकला था. तभी यह हादसा हो गया और उसकी जान चली गई. मेड़ता सिटी और आसपास के इलाके में स्नैक कैचर के तौर पर पहचान रखने वाले गजेंद्र शर्मा की मौत पर शहर के लोगों ने दुख जताया है.