नागौर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को नागौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मोदी @ 20 प्रबुद्धजन सम्मेलन (Modi 20 conference in Nagaur) का आयोजन रखा. इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हमें विधायक खरीदने की आवश्यकता नहीं.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में घोटाला हुआ है. उनकों डर लग रहा (Kailash Choudhary statement on Kejriwal) है कि आने वाले समय वे जेल जाएंगे. इसीलिए वह अब देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच के दायरे में चाहे अरविंद केजरीवाल हों या फिर राहुल गांधी हो, यदि देश का कोई भी बड़ा नेता दोषी है तो उस पर कार्रवाई होगी.
पढें. जीतू पटवारी बोले, आदिकाल में जैसे खरीदे बेचे जाते थे गुलाम, मोदी राज में खरीदे जा रहे विधायक
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो खुद गरीब का पैसा खाऊंगा और न खाने (Kailash Choudhary targets AAP and congress) दूंगा. ऐसे भ्रष्टाचारी लोग जो गरीब का पैसा खाते हैं उनपर कानूनी कार्रवाई होगी. मंत्री ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जो घोटाले किए हैं, उनको डर है कि वह अब उजागर होंगे. इसीलिए वे ऐसी बयानबाजी करके अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि ईडी और सीबीआई जांच तो पहले भी होती (Kailash Choudhary on ED investigation) थी. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ईडी और सीबीआई नहीं आई है. अब राहुल गांधी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं. आप पार्टी ने भ्रष्टाचार किया है तो उनके कार्यकर्ता भी सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. यह आंदोलन जैसी चीजें करने की आवश्यकता क्यों है. अगर वे निर्दोष हैं तो फिर डर किस बात का?