नागौर. कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जनप्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी तेज हो रहा है. अब नागौर विधायक और बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई है, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने खुद फेसबुक पर पोस्ट अपडेट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. कृप्या बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें और जल्द अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं. मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने योजनाओं के प्राथमिकता निर्धारण के लिए राज्य स्तरीय समितियों का किया गठन
विधायक चौधरी ने आगे लिखा कि वह नागौर सीएमएचओ की सलाह पर उपचाररत रहेंगें. बता दें कि विधायक मोहनराम चौधरी पिछले दिनों बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत हुई एक प्रेस वार्ता में शामिल हुए थे. उनके साथ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी और पार्टी के नागौर प्रभारी नरेंद्र कच्छावा व अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बता दें कि नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2 हजार 737 तक पहुंच गई है. इनमें से 2 हजार 295 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 399 सक्रिय मरीज हैं.