नागौर. जिलेभर में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. सुबह-सुबह जहां शीतलहर और धुंध ने लोगों को परेशान किया. वहीं दोपहर तक सूरज के दर्शन नहीं हुए. दोपहर बाद उमड़े बादल जिले के कई हिस्सों में जमकर बरसे, तो वहीं जिला मुख्यालय पर मामूली बूंदाबांदी हुई.
बता दें, डीडवाना और जायल इलाके के कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, गांवों में घर की छत, मैदान और खेत-खलिहान हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछने से कई गांवों में शिमला और कश्मीर जैसा नजारा दिखने लगा. घर की छतों पर करीब चार-पांच इंच तक ओलों की चादर बिछ गई.जिसे हटाने के लिए ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ेंः नागौर में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन
ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब किसानों को रबी की फसल की चिंता सताने लगी है. जानकारों का कहना है कि मावठ गेहूं सहित रबी की अन्य फसलों के लिए फायदेमंद साबित होती है, लेकिन ओलावृष्टि के कारण अब फसलों को नुकसान की आशंका सता रही है.