ETV Bharat / city

पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी, जेसीबी चालक ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 11:01 PM IST

नागौर जिले के रेण रेलवे स्टेशन से आगे शुक्रवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब पटरियों की मरम्मत के काम में लगी जेसीबी ट्रैक पर फंस गई. सामने से ट्रेन आती देखकर चालक ने कूदकर जान बचाई. हालांकि ट्रेन चालक ने समय रहते स्पीड कम कर ली थी. सभी ट्रेन यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

train and JCB collision, Jodhpur-Jaipur Intercity accident
पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी

नागौर. जिले में रेण रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को पटरियों की मरम्मत के काम में लगी जेसीबी रेलवे ट्रैक पर फंस गई और सामने से आई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैक पर फंसी इस जेसीबी से टकरा गई. इस हादसे में जेसीबी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रेन में सवार सभी यात्री भी सकुशल हैं. रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी

जानकारी के अनुसार रेण रेलवे स्टेशन और निम्बोला गांव के बीच पटरियों पर काम चल रहा था. जेसीबी भी इसी काम के चलते वहां काम कर रही थी. रेण स्टेशन से ट्रेन रवाना होने पर काम कर रहे मजदूरों को पटरियों से दूर होने का संकेत कर दिया गया. जेसीबी चालक को भी जेसीबी पटरियों से हटाने को कहा गया, लेकिन जेसीबी पटरियों पर फंस गई. अचानक तभी जोधपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी. सामने से ट्रेन आती देखी तो जेसीबी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन चालक को आगे खतरा होने की सूचना दी. हालांकि ट्रेन चालक ने प्रयास किए, लेकिन जेसीबी तक पहुंचने से पहले ट्रेन को रोक नहीं पाया. फिर भी तब तक स्पीड काफी कम हो चुकी थी.

पढ़ें- उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक, शिकार करते CCTV कैमरे में कैद

ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण जब ट्रेन जेसीबी से टकराई तो जेसीबी उछलकर रेलवे ट्रैक से दूर जा गिरी और धक्के के साथ ट्रेन रुक गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण रेण-निम्बोला के बीच घटनास्थल तक पहुंचे. ट्रेन चालक और गार्ड ने भी रेलवे के आलाधिकारियों को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजाकर चेतावनी का संकेत दिया गया और दुर्घटना राहत वाहन को रवाना किया गया.

मौके पर पहुंचे दुर्घटना राहत वाहन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जेसीबी रेलवे की ओर से करवाए जा रहे काम में लगी थी. जब ट्रेन आती है तो काम कर रहे लोग पटरियों से हट जाते हैं और अन्य सामान भी हटा लेते हैं, लेकिन ट्रेन के रेण से रवाना होने की जानकारी मिलने पर चालक ने जेसीबी को हटाने का प्रयास किया तो वह पटरियों पर ही फंस गई. इसी कारण यह हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में जेसीबी चालक के साथ ही रेल में सवार सभी यात्री भी सकुशल हैं.

नागौर. जिले में रेण रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को पटरियों की मरम्मत के काम में लगी जेसीबी रेलवे ट्रैक पर फंस गई और सामने से आई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैक पर फंसी इस जेसीबी से टकरा गई. इस हादसे में जेसीबी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रेन में सवार सभी यात्री भी सकुशल हैं. रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी

जानकारी के अनुसार रेण रेलवे स्टेशन और निम्बोला गांव के बीच पटरियों पर काम चल रहा था. जेसीबी भी इसी काम के चलते वहां काम कर रही थी. रेण स्टेशन से ट्रेन रवाना होने पर काम कर रहे मजदूरों को पटरियों से दूर होने का संकेत कर दिया गया. जेसीबी चालक को भी जेसीबी पटरियों से हटाने को कहा गया, लेकिन जेसीबी पटरियों पर फंस गई. अचानक तभी जोधपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी. सामने से ट्रेन आती देखी तो जेसीबी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन चालक को आगे खतरा होने की सूचना दी. हालांकि ट्रेन चालक ने प्रयास किए, लेकिन जेसीबी तक पहुंचने से पहले ट्रेन को रोक नहीं पाया. फिर भी तब तक स्पीड काफी कम हो चुकी थी.

पढ़ें- उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक, शिकार करते CCTV कैमरे में कैद

ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण जब ट्रेन जेसीबी से टकराई तो जेसीबी उछलकर रेलवे ट्रैक से दूर जा गिरी और धक्के के साथ ट्रेन रुक गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण रेण-निम्बोला के बीच घटनास्थल तक पहुंचे. ट्रेन चालक और गार्ड ने भी रेलवे के आलाधिकारियों को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजाकर चेतावनी का संकेत दिया गया और दुर्घटना राहत वाहन को रवाना किया गया.

मौके पर पहुंचे दुर्घटना राहत वाहन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जेसीबी रेलवे की ओर से करवाए जा रहे काम में लगी थी. जब ट्रेन आती है तो काम कर रहे लोग पटरियों से हट जाते हैं और अन्य सामान भी हटा लेते हैं, लेकिन ट्रेन के रेण से रवाना होने की जानकारी मिलने पर चालक ने जेसीबी को हटाने का प्रयास किया तो वह पटरियों पर ही फंस गई. इसी कारण यह हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में जेसीबी चालक के साथ ही रेल में सवार सभी यात्री भी सकुशल हैं.

Last Updated : Oct 9, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.