नागौर. पूरे देशभर में NRC और CAA को लेकर उग्र प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं नागौर के मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है. रविवार को जिले में मुस्लिम तेलियान समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बैनर लगाकर इस बिल का विरोध जताया.
दरअसल, समाज में फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से नागौर की मुस्लिम तेलियान समाज की ओर से दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस विवाह सम्मेलन में मुस्लिम तेलियान समाज के 16 जोड़े हमसफर बने. मौलाना और काजियों की मौजूदगी में निकाह की रस्म को अदा कराया गया. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए नागौर, जोधपुर, नोखा, बीकानेर सहित कई जगहों से मुस्लिम तेलियान समाज के लोग शिरकत करने पहुंचे.
यह भी पढे़ं- व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक सदन से नदारद, अविनाश पांडे ने मांगी रिपोर्ट
आयोजन समिति के सदस्य इरफान गौरी ने मीडिया से रूबरू होते बताया, कि समाज की ओर से दूसरा विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के पीछे समाज का उद्देश्य फिजूल खर्ची को रोकना है. साथ ही समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने है. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, नगर परिषद के सभापति मांगीलाल सहित कई जनप्रतिनिधि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.