नागौर. राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूबे के अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी सिलसिले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया नागौर पहुंचे. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गहलोत सरकार के दोनों मंत्रियों ने नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया.
नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रघु शर्मा को जिले में कोरोना के मौजूदा हालात पर एक प्रेजेंटेशन दिया. कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने 2 साल में तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नागौर शहर के लिए की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना में उत्तम प्रबंधन किया, जिसकी बदौलत कोरोना अब नियंत्रण में है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या से चिंतित है, और इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री ने ऋण माफी की घोषणा की. हमने किसानों के अल्पकालीन व दीर्घकालीन जो सहकारी बैंकों के ऋण थे उन्हें माफ कर दिया है. किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण माफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक समन्वय समिति बनाई है. ऋण माफ करने के लिए समिति बैंकों से समन्वय कर केन्द्र सरकार से किसानों का राष्ट्रीयकृत बैंको का कर्जा माफ करने का आग्रह करेगी.
रघु शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को किसानों के बकाया ऋण माफी के मामले में राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्जा माफ करने की पहल करनी चाहिए, साथ ही किसान आन्दोलन पर कहा कि मोदी सरकार को पहले किसानों से वार्ता करनी थी, इसके बाद कृषि कानून बिल लाना चाहिए था.