ETV Bharat / city

नागौर : हरियाली अमावस्या पर फलों और सब्जियों से सजाई गई 'नगरसेठ' की झांकी - नागौर

गुरुवार को हरियाली अमावस्या पूरे प्रदेश में मनाई गई. इस मौके पर नागौर में नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में फलों-सब्जियों और फूलों की आकर्षक झांकी सजाई गई.

nagaur hariyali amavasya
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:35 PM IST

नागौर. हरियाली अमावस्या का पर्व गुरुवार को जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. शहर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में भगवान बंशीवाला का फल, सब्जियों और फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया.

पढ़ें: हमारी पार्टी में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया...बसपा विधायक तो यही कह रहे हैं

इस मौके पर भगवान को पोशाक भी हरे रंग की पहनाई गई. पुजारी सीताराम ने बताया कि हरियाली अमावस्या के मौके पर सभी मौसमी फल और सब्जियों से भगवान की झांकी सजाई गई है. आरती के बाद रात्रि 10:30 बजे तक भजन संध्या होगी. जिसमें शहर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे.

नगरसेठ बंशीवाला की फलों-सब्जियों से सजाई गई झांकी

इसके बाद शयन आरती होगी और भगवान को दूध का भोग लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाएंगे. इसी तरह बिदियाद के पास मोरेड़ डूंगरी स्थित सुखराम बाबा के आश्रम में हरियाली अमावस्या के मौके पर सालाना मेला भरा. जिसमें आसपास के गांवों और शहरों से आए भक्तों ने आनंद उठाया.

नागौर. हरियाली अमावस्या का पर्व गुरुवार को जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. शहर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में भगवान बंशीवाला का फल, सब्जियों और फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया.

पढ़ें: हमारी पार्टी में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया...बसपा विधायक तो यही कह रहे हैं

इस मौके पर भगवान को पोशाक भी हरे रंग की पहनाई गई. पुजारी सीताराम ने बताया कि हरियाली अमावस्या के मौके पर सभी मौसमी फल और सब्जियों से भगवान की झांकी सजाई गई है. आरती के बाद रात्रि 10:30 बजे तक भजन संध्या होगी. जिसमें शहर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे.

नगरसेठ बंशीवाला की फलों-सब्जियों से सजाई गई झांकी

इसके बाद शयन आरती होगी और भगवान को दूध का भोग लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाएंगे. इसी तरह बिदियाद के पास मोरेड़ डूंगरी स्थित सुखराम बाबा के आश्रम में हरियाली अमावस्या के मौके पर सालाना मेला भरा. जिसमें आसपास के गांवों और शहरों से आए भक्तों ने आनंद उठाया.

Intro:सावन के महीने की अमावस्या गुरुवार को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में फलों-सब्जियों और फूलों की आकर्षक झांकी सजाई गई। शहरवासी दर्शन के लिए उमड़े। वहीं, बिदियाद के पास मोरेड़ डूंगरी स्थित सुखदेव बाबा के आश्रम में मेला भी भरा। जिसमें हजारों श्रद्धालु आए।


Body:नागौर. हरियाली अमावस्या का पर्व गुरुवार को जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में भगवान बंशीवाला का फल, सब्जियों और फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। भगवान को पोशाक भी हरे रंग की पहनाई गई। पुजारी नारायण लाल ने बताया कि हरियाली अमावस्या के मौके पर सभी मौसमी फल और सब्जियों से भगवान की झांकी सजाई गई है। आरती के बाद रात की 10:30 बजे तक भजन संध्या होगी। जिसमें शहर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद शयन आरती होगी और भगवान को दूध का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाएंगे।


Conclusion:इसी तरह बिदियाद के पास मोरेड़ डूंगरी स्थित सुखराम बाबा के आश्रम में हरियाली अमावस्या के मौके पर सालाना मेला भरा। जिसमें आसपास के गांवों और शहरों से भक्त उमड़े। मान्यता है कि सुखराम बाबा के आश्रम में रैबीज और काली खांसी के मरीजों का बिना दवा उपचार होता है। इससे पहले बुधवार की रात को यहां भजन संध्या भी हुई।
.......
बाइट- नारायण लाल, पुजारी, बंशीवाला मंदिर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.