नागौर. 1 फरवरी की रात जिले के मारोठ थाना इलाके के श्यामगढ़ में जौहरी के घर हुई चोरी की बड़ी वारदात के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी बहादुर से पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं. बरामद किए गए जेवरात की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में मारोठ पुलिस तीन आरोपियों जयपाल, महिपाल और मनीष को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: जयपुर: RUHS अस्पताल में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर वीडियो वायरल, 2 चिकित्सकों पर आरोप
मारोठ थानाधिकारी दिलीप सहल ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ मे जौहरी छीतर मल सोनी के घर में अज्ञात चोर घर में घुस कर कमरे का ताला तोड़कर 740 ग्राम सोने के गहने, 16 किलो 700 ग्राम चांदी और 8 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 457 और 380 आईपीसी में दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की थी. मामले में सीओ मोटाराम बेनीवाल ने नकबजनी में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस पर पुलिस की विशेष टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.
पढ़ें: अजमेर में UK से पहुंचा ऑक्सीजन कंटेनर प्लांट, बन सकेगी 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन
थाना प्रभारी दिलीप सहल ने बताया कि अब एक और आरोपी बहादुर उर्फ भादर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने चोरी किए गए गहनों में कुछ गहने अपने पास होना कबूल किया. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर करीब 12 लाख रुपये सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जो कि श्यामगढ़ में जौहरी के घर से चोरी किए गए थे.