नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि उनकी नामांकन रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके नेतृत्व में प्रदेश में बनी सरकारों के कार्यकाल में नागौर के लिए किए गए काम गिनाए और कहा कि कांग्रेस के शासन में नागौर को हमेशा से तवज्जो दी गई है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने नागौर से ही जवाहरलाल नेहरू की ओर से पंचायती राज संस्थान की स्थापना का जिक्र किया और कहा कि नागौर जिले के लोगों को मीठा पानी पिलाने लिए नहरी परियोजना का शिलान्यास भी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने किया था. उन्होंन कहा कि सोनिया गांधी ने ही इस बार उपचुनाव में सोच समझकर हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अशोक गहलोत ने जनता से हरेंद्र मिर्धा को अपना समर्थन देने की मांग की.
पढे़ं- जयपुरः प्रभारी सचिव की बैठक में छाया आवारा कुत्तों का मुद्दा, निजात दिलाने के लिए बनेगी टास्क फोर्स
वहीं, हरेंद्र मिर्धा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका परिवार 3 पीढ़ियों से नागौर की जनता की सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह राजनीतिक जीवन में सक्रिय नहीं थे, तब भी उन्होंने नागौर के लोगों के कामों को व्यक्तिगत स्तर पर प्राथमिकता के साथ करवाए हैं. बता दें कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भी अपने संबोधन में जनता से अपील की कि हरेंद्र मिर्धा को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं.