नागौर. खींवसर से होकर गुजरने वाले नागडी रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के चलते चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई है. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 62 के लालावास सरहद में बुधवार अलसुबह 4 बजे सड़क के गोलाइदार मोड़ पर एक कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कैंपर सवार दो पुरुष और 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम राजकेश मीणा, खींवसर थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को खींवसर के सामुदायिक स्वस्थ्य भवन पहुंचाया. प्राथमिक उपचार खींवसर में करने के बाद डॉक्टर रामजीत टाक ने दोनों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार...4 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मृतकों की पहचान सांचौर के गांव डेडुसन निवासी रामूराम पुत्र धोकलराम विशनोई (60), भीखाराम पुत्र रामूराम विश्नोई (35), केली देवी पत्नी मुकेश कुमार (35) और चैनी देवी पत्नी हरिराम (60) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में कैंपर चालक की गाड़ी से नियंत्रण खो देने से हादसा होने की बात सामने आ रही है. जानकारी मिलने पर नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी मृतक एक ही गांव के और परिवार हैं, जो सांचौर से मुकाम जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.