नागौर. शहर के बच्चाखाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशीटर भंवर मेघवाल फायरिंग होने से घायल हो गया. नागौर में लॉकडाउन है ऐसे में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इसी कड़ी में नागौर सीओ मुकुल शर्मा और कोतवाली थाना और माही दरवाजा चौकी स्टाफ शहर के बच्चाखाड़ा इलाके में पहुंचे.
जहां मौजूद हिस्ट्रीशीटर भंवर मेघवाल और उसका एक साथी पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में भंवर मेघवाल ने देसी कट्टा निकालना चाहा लेकिन फायरिंग हो गई. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर का साथी भागने में कामयाब हो गया.
पढ़ें- सीकर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 4 बाइक भी बरामद
पुलिस ने भंवर मेघवाल को घायल अवस्था में नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. कोतवाली थाना प्रभारी अमराराम बिश्नोई के मुताबिक भंवर की कमर के नीचे में कुछ छर्रे लगे हैं. लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है, उसका उपचार जारी है. पुलिस सुरक्षा में उसका एक्स-रे करवाया गया है. कोतवाली थाने में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ 307, 332, 325, 353 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. भंवर मेघवाल हत्या के मुकदमे में जेल से सजा काट के बाहर आया था और रोल थाना इलाके में एक साल पहले फोटोग्राफर पर फायरिंग के मामले में अभी जमानत पर बाहर है.