नागौर. मेड़ता सिटी उपखंड के डांगावास गांव में दलितों के सामूहिक हत्याकांड की पांचवीं बरसी मनाई गई. लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परिजनों और समाज के लोगों ने मृतकों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसके साथ ही इस हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई का आभार जताया गया और पांच साल पहले मृतकों के परिजनों से किए गए वादे पूरे करने की सरकार से गुहार भी की गई. डांगावास गांव में पीड़ित परिवार के घर पर इस हत्याकांड में मारे गए डांगावास निवासी रतनाराम, पांचाराम और गणेशराम और पुरोतासनी गांव निवासी पोकरराम और गणपतराम की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सुगनाराम, आसकरण, लाबुराम, सतुराम, घेवरराम, गोविंदराम, कैलाश पंवार, खेमाराम, नरेंद्र, गोविंदराम, मुन्नाराम, किशनाराम आदि मौजूद थे.
पढ़ें- नागौर के अखासर गांव में चारे में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई ने सभी 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सरकार ने उस समय परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही कई वादे किए थे. जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता सहित अन्य वादे पूरे किए जाए.
बता दें कि डांगावास गांव में पांच साल पहले जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दलित परिवार के लोगों पर हमला कर उनके घर जला दिए थे. इस घटना में पांच लोगों की जान गई थी.