नागौर. देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा नागौर जिले में कुचेरा इलाके के 80 फीसदी किसानों को नहीं मिल पाया है. कुचेरा इलाके के कई किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर 4 महीने से मिलने वाली 2000 रुपए की राशि जमा नहीं हुई है. इसके चलते कुचेरा इलाके के किसानों और छात्र नेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जल्द उनके खाते में जमा करवाने की मांग की है.
कुचेरा इलाके के किसानों का कहना है कि करीब 80 फीसदी किसानों के फॉर्म कलेक्टर स्तर से अप्रूव हैं. इसके बावजूद योजना के तहत मिलने वाली राशि उनके खातों में जमा नहीं हुई है. पटवारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कुचेरा इलाके का एलजी कोड नहीं है. इस वजह से किसानों के खाते में रुपये जमा करवाने में दिक्कत आ रही है.
पढ़ें: काला सोना : खेत में ही मन रही अफीम किसानों की होली, कालिका पूजा से शुरू हुई लुआई
बता दें कि इस योजना के तहत जिस किसान के खाते में एक बार भी किस्त की राशि जमा हो चुकी है. उसे बैंक से 1.60 लाख रुपये का केसीसी लोन भी दिया जाता है. लेकिन, कुचेरा इलाके के किसानों के खाते में एक भी किस्त जमा नहीं होने से वो केसीसी लोन की योजना से भी वंचित हैं.
कलेक्टर से मिले किसानों और छात्र नेताओं ने मांग की है कि कुचेरा इलाके के एलजी कोड जल्द जारी करवाए. जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में जमा हो सके और उन्हें केसीसी योजना का भी लाभ मिल सके. वहीं, इस बारे में एडीएम मनोज कुमार का कहना है कि छोटी-छोटी तकनीकी दिक्कतों के कारण किसानों को राशि मिलने में दिक्कत आ रही हैं, उन्हें दूर करवा रहे हैं.