नागौर. कोरोना वायरस से संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच देशभर में बुधवार से अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है. लॉकडाउन में रियायत के साथ ही लोग कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाह भी हुए हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना का संदेश देने के लिए नागौर में जागरूकता प्रदर्शनी का आगाज किया गया.
टाउन हॉल में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर इस प्रदर्शनी का आगाज किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इससे पहले कलेक्टर यादव सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. प्रदर्शनी में कोरोना गाइडलाइन की पालना और कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इनके माध्यम से जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करने और बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइज करने की अपील की गई है. इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के चित्रों के होर्डिंग्स भी प्रदर्शित किए गए हैं.
इस मौके पर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के साथ ही एडीएम मनोज कुमार, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक दुर्गसिंह उदावत, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई आदि मौजूद रहे. साथ ही आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों की ओर से लोकगीत और नाटक की प्रस्तुति देकर भी आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया. बता दें कि यह प्रदर्शनी 31 जुलाई तक चलेगी.
प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 18,092 पहुंचा
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पहुंच गया है. वहीं अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि बुधवार को सबसे अधिक केस अलवर से सामने आए हैं.