ETV Bharat / city

जालोर: नावां में निजी स्कूल भवन बनाने की अनुमति देने के मामले में पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी - dispute in Municipal Commissioner and EO

नागौर जिले के नावां में एक निजी स्कूल को भवन निर्माण की अनुमति देने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी में ठनी हुई है. इस प्रकरण में पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

nagaur news, नागौर समाचार
पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 11:02 PM IST

नागौर. जिले के नावां में एक निजी स्कूल को भवन निर्माण की अनुमति देने के मामले में अब घमासान मच गया है. इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष सरिता जैन और अधिशासी अधिकारी हेमाराम चौधरी में ठन गई है. इसी क्रम में सोमवार को पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने मीडिया के सामने ईओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी

इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल को भवन निर्माण की अनुमति देने के मामले की जांच करने और बिना अनुमति बने इस भवन पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, ईओ हेमाराम चौधरी ने इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी साध ली है.

पढ़ें- नागौर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने मीडिया से रूबरू होते ईओ पर आरोप लगाया कि नावां के वार्ड नं. 6 में एक निजी स्कूल का नया भवन बना है. वह कृषि भूमि पर बना है और इसके निर्माण के लिए नगर पालिका से अनुमति नहीं ली गई है और ना ही इस भवन का पट्टा नगर पालिका से जारी हुआ है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईओ की मिलीभगत से इस निजी स्कूल भवन का निर्माण हुआ है. साथ ही कहा कि पिछले दिनों इस स्कूल भवन के शुभारंभ के मौके पर ईओ सहित नावां के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने इस मामले में ईओ हेमाराम चौधरी को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. इसमें बिना पालिका की अनुमति बने इस निजी स्कूल के भवन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

नागौर. जिले के नावां में एक निजी स्कूल को भवन निर्माण की अनुमति देने के मामले में अब घमासान मच गया है. इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष सरिता जैन और अधिशासी अधिकारी हेमाराम चौधरी में ठन गई है. इसी क्रम में सोमवार को पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने मीडिया के सामने ईओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी

इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल को भवन निर्माण की अनुमति देने के मामले की जांच करने और बिना अनुमति बने इस भवन पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, ईओ हेमाराम चौधरी ने इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी साध ली है.

पढ़ें- नागौर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने मीडिया से रूबरू होते ईओ पर आरोप लगाया कि नावां के वार्ड नं. 6 में एक निजी स्कूल का नया भवन बना है. वह कृषि भूमि पर बना है और इसके निर्माण के लिए नगर पालिका से अनुमति नहीं ली गई है और ना ही इस भवन का पट्टा नगर पालिका से जारी हुआ है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईओ की मिलीभगत से इस निजी स्कूल भवन का निर्माण हुआ है. साथ ही कहा कि पिछले दिनों इस स्कूल भवन के शुभारंभ के मौके पर ईओ सहित नावां के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, पालिकाध्यक्ष सरिता जैन ने इस मामले में ईओ हेमाराम चौधरी को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. इसमें बिना पालिका की अनुमति बने इस निजी स्कूल के भवन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.