नागौर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार जिले की 58 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. लाडनूं पंचायत समिति की 34 और मूंडवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. जिलेभर में सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर चली. इसका भी मतदान पर असर साफ देखा गया. सर्दी और कोहरे के कारण सुबह 8 से 10 बजे के बीच मूंडवा पंचायत की ग्राम पंचायतों में 12.83 फीसदी और लाडनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 12.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
सूरज निकलने के बाद जैसे-जैसे सर्दी का असर कम हुआ. मतदान का ग्राफ भी बढ़ने लगा. दोपहर 12 बजे तक मूंडवा की ग्राम पंचायतों में 31.15 फीसदी और लाडनूं की ग्राम पंचायतों में 29. 22 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह दोपहर 1 बजे तक मतदान का औसत आंकड़ा 45 फीसदी तक पहुंच गया था.
जबकि दोपहर 3 बजे तक लाडनूं की ग्राम पंचायतों में 55. 25 फीसदी और मूंडवा में 62.69 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, शाम 5 बजे तक मूंडवा की ग्राम पंचायतों में 81.62 फीसदी और लाडनूं की ग्राम पंचायतों में 72.23 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, शाम 5 बजे बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही. मूंडवा इलाके के 17 और लाडनूं इलाके के 15 बूथ पर शाम 7 बजकर 30 मिनट के बाद भी कतारें लगी रही.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः खण्डेला की ग्राम पंचायतों का चुनावी रिपोर्ट
वहीं दिनभर चली मतदान प्रक्रिया के दौरान हर उम्र के लोगों में गांवों की सरकार चुनने को लेकर उत्साह दिखा गया. महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग को लेकर उत्साहित दिखे. फर्जी मतदान रोकने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की तलाशी के बाद ही उन्हें भीतर प्रवेश दिया गया. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए हर मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई.