नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा ट्विटर पर अलग-अलग मुद्दों पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद अब पार्टी के महिला मोर्चा ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2016 की वरीयता सूची जारी करवाने की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया है. रालोपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं ने #reet2016english826 हैशटैग से ट्विटर पर ट्वीट किए. इसके बाद यह हैशटैग ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है.
रालोपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने बताया कि रीट 2016 भर्ती की वरीयता सूची जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय भी प्रदेश सरकार को निर्देश दे चुका है. इसके बावजूद अभी तक वरीयता सूची जारी नहीं की गई है, जो बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसी के चलते रालोपा महिला मोर्चा ने ट्विटर पर अभियान शुरू किया. स्पर्धा चौधरी का दावा है कि #reet2016english826 हैशटैग से करीब एक लाख युवाओं ने ट्वीट किए हैं. जिसके परिणामस्वरूप यह हैशटैग ट्विटर पर टॉप 3 ट्रेंडिंग में रहा है.
पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग
स्पर्धा चौधरी का कहना है कि रीट 2016 की वरीयता सूची जल्द जारी कर सरकार को बेरोजगार युवाओं को राहत देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चूरू के राजगढ़ में सीआई विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी मामले में भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. इस पर उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.